बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Kaimur News: छुट्टी के विवाद में यातायात थाना प्रभारी से उलझी महिला होमगार्ड, VIDEO VIRAL - भभुआ में प्रभारी से भिड़ीं महिला पुलिस

कैमूर में ट्रैफिक थाना प्रभारी से एक महिला होमगार्ड उलझ गयी. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. बताया जाता है कि जिस प्रभारी से महिला होमगार्ड बहस कर रही है वह यातायात कार्यालय के प्रभारी विजय आनंद पाठक हैं. छुट्टी को लेकर विवाद हुआ था. महिला गार्ड थप्पड़ मारने का आरोप लगा रही है.

कैमूर
कैमूर

By

Published : Mar 4, 2023, 10:57 PM IST

कैमूर में ट्रैफिक प्रभारी से उलझी महिला होमगार्ड

कैमूर(भभुआ):कैमूर जिला के भभुआ टाउन थाना परिसर स्थित यातायात कार्यालय के पास ट्रैफिक थाना प्रभारी से महिला होमगार्ड उलझ गयी. इसका वीडियो वायरल हो रहा है. बताया जाता है कि जिस प्रभारी से महिला होमगार्ड बहस कर रही है वह यातायात कार्यालय के प्रभारी विजय आनंद पाठक हैं. उसके हल्ला करने से आसपास के कई पुलिसकर्मी भी एकत्रित हुए. उनलोगों ने महिला होमगार्ड को समझाने का प्रयास किया.

इसे भी पढ़ेंः Kaimur News : NH पर लगा लंबा जाम तो दौड़ लगाते दिखीं लड़कियां, देखें VIDEO

परेशान करने का आरोपः इस दौरान यातायात थाना प्रभारी बार-बार महिला होमगार्ड दीपशिखा को समझाने का प्रयास करते दिख रहे हैं. महिला होमगार्ड तेज आवाज में प्रभारी से बहस कर रही थी. वीडियो में वो कह रही है छुट्टी के लिए आवेदन दिया था. आज पूछने आये तो थप्पड़ मार दिया. वह बार बार कह रही थी थप्पड़ क्यों मारा. महिला होमगार्ड ड्यूटी के लिए परेशान करने का आरोप लगा रही थी. देखते ही देखते आसपास एवं पुलिस कर्मियों की भीड़ लग गई.

क्या है मामलाः बताया जाता है कि महिला सिपाही छुट्टी के लिए यातायात प्रभारी को आवेदन दिया था. आवेदन उनके द्वारा ले लिया गया और छुट्टी नहीं दी गयी. जब महिला सिपाही यातायात थाना पहुंची तो यातायात थाना प्रभारी द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया. कथित रूप से थप्पड़ भी मारा. जिसके बाद महिला सिपाही ने भी आव देखा ना ताव यातायात थाना प्रभारी से उलझ गई. अब यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर पूरा मामला क्या था. Etv Bharat वायरल वीडियो के सच होने की पुष्टि नहीं करता है.

"होमगार्ड महिला द्वारा ट्रैफिक प्रभारी विजयानंद पाठक के बीच जो मामला हुआ है उस मामले को डीएसपी मुख्यालय साकेत कुमार को जांच के लिए आदेश दिया गया है. इस मामले में जांच के बाद ही खुलासा हो पाएगा कि आखिर मामला क्या था"- हृदय कांत, प्रभारी एसपी, कैमूर

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details