कैमूर: अब लड़कियों से दुष्कर्म करने वाले मनचलों की खैर नहीं. क्योंकि जिला एसपी ने मनचलों को पकड़ने के लिए महिला बटालियन की स्पेशल टीम को लगाया है जो उन्हें सबक सिखाएगी. जिले में लगातार पुलिस को लड़कियों के साथ दुष्कर्म की शिकायत मिल रही थी. इसके बाद पुलिस महिला बटालियन को तैयार करने में जुट गई.
कैमूर: मनचलों को पकड़ने के लिए घूम रही है महिला बटालियन, तीन के खिलाफ FIR दर्ज - महिला बटालियन की स्पेशल टीम
कैमूर पुलिस मनचलों को सबक सिखाने के लिए लड़कियों को जरूरी ट्रेनिंग दे रही है. स्पेशल महिला बटालियन की टीम को तैयार कर रही है.
![कैमूर: मनचलों को पकड़ने के लिए घूम रही है महिला बटालियन, तीन के खिलाफ FIR दर्ज](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4859635-thumbnail-3x2-kaimur---copy.jpg)
टीम होगी सादे लिबास में तैनात
एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि मनचलों को पकड़ने के लिए महिला बटालियन की नियुक्ति की गई है. जो यूनिफॉर्म के साथ-साथ सादे लिबास में मनचलों को सबक सिखाने के लिए तैयार रहेगी. उन्होंने कहा कि महिला बटालियन की टीम की नजर सिर्फ मनचलों पर होगी. जिसके लिए उन्हें तैनात किया जाएगा.
पकड़ा चुके हैं 3 मनचले
एसपी ने बताया कि पहले दिन महिला बटालियन की टीम ने 3 मनचलों को दबोचा है. जिसपर एफआईआर दर्ज की जा चुकी है. एसपी ने कहा कि पुलिस का कर्तव्य है लोगों को सुरक्षा प्रदान करना. ऐसे में स्कूल, कोचिंग और कॉलेज जाने वाली लड़कियों को कोई परेशानी न हो. इसके लिए महिला बटालियन की टुकड़ी को सादे लिबास में जिला मुख्यालय के सामने तैनात किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जल्द ही जिले के अन्य प्रखंडों में भी महिला टीम को भेजा जाएगा जो मनचलों को पकड़ेगी.