बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Kaimur Crime News: दो महीने तक बेटी को ढूंढता रहा, थक गया तो थाने पहुंचा - चैनपुर थाना क्षेत्र की घटना

जिले में एक घटना चर्चा का विषय बना हुआ है. जहां एक पिता ने अपनी बेटी के गुम होने के दो महीने बाद अपहरण का मामला थाने में दर्ज कराया है. इस मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है.

कैमूर
पिता ने पुत्री का 2 महीने बाद दर्ज करवाया अपहरण का मामला

By

Published : Jun 22, 2021, 11:06 PM IST

कैमूर: चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव से एक मामले सामने आया है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है. यहां 2 महीने तक अपनी अपहृत बेटी की तलाश करता रहा. जब हर तरफ से निराशा हाथ लगी तब 2 महीने बाद पुलिस के दरववाजे पर मदद को पहुंचा. पुलिस को दिये आवेदन में पिता ने बताया कि उसकी बेटी 5 अप्रैल 2021 से लापता है.

ये भी पढ़ें..Gopalganj Crime News: अपहरण के बाद की युवक की निर्मम हत्या, सवालों के घेरे में पुलिस

क्या था मामला ?
दिए गए आवेदन में पिता ने बताया है कि 5 अप्रैल 2021 को उसकी बेटी जगरिया विद्यालय में स्कॉलरशिप से संबंधित जानकारी लेने के लिए घर से निकली थी. दोपहर के बाद किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा इनके मोबाइल पर यह सूचना दी गई कि उनकी पुत्री को कुछ लोग अपने साथ ले गए हैं. इसके बाद फोन काट दिया गया.

जब उस नंबर पर दोबारा कॉल किया गया तो संपर्क नहीं हो सका. जिसके बाद पिता के द्वारा अपने स्तर से सभी जगह अपनी पुत्री की खोजबीन की जाने लगी. सभी रिश्तेदारों से जानकारी लेने के बाद भी जब कुछ पता नहीं चला तो थक हार कर दो महीने बाद अज्ञात लोगों के द्वारा अपहरण करने की शिकायत करायी.

ये भी पढ़ें..Begusarai Crime News: घर से युवक का अपहरण, थाने पहुंचा पिता, लगाई गुहार

'घटना लगभग 2 माह पहले की है. पिता के द्वारा अपने स्तर से ढूंढने का काफी प्रयास किया गया. मगर सफलता नहीं मिली लोक लाज के कारण, पिता के द्वारा कहीं इसकी शिकायत नहीं की जा रही थी थक हार कर आवेदन देते हुए कार्रवाई की मांग की गई है, मामले में दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है'.- जय कुमार चौधरी, प्रशिक्षु डीएसपी सह चैनपुर थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details