कैमूर:जिले के ग्राम अमांव के निवासी भोला सिंह पटेल की बेटी की बारात एक दिसंबर को आना थी. 30 नवंबर को भोला सिंह पटेल की बेटी का तिलक था. शादी की तैयारियां जोरों से चल रही थी. इसी दौरान भोला सिंह पटेल पटेल को हार्टअटैक आ गया जिसके चलते उनकी मौत हो गई. जिसके बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गई.
कैमूर: बेटी की डोली उठने से पहले उठ गई पिता की अर्थी - हार्टअटैक
कैमूर जिले में शादी का उत्सव अचानक मातमी माहौल में बदल गया. 12 साल पहले जिस बेटी ने अपनी मां को खो दिया था, उसने अपनी शादी के मौके पर पिता को भी खो दिया. पिता की मौत के बाद सारी खुशियां मातम में बदल गई.
पिता की हार्टअटैक से मौत
भोला सिंह पटेल तीसरी अपनी तीसरी बेटी की शादी के लिए गांव आए हुए थे. 30 नवंबर को तिलक और 1 दिसंबर को बारात आने वाली थी. 28 नवंबर की रात अचानक हार्टअटैक से भोला सिंह की मौत हो गई. अचानक हुए इस हादसे से परिवार सहित आसपास के लोग भी काफी सदमे में है.
मां की पहले ही हो चुकी मौत
अमांव गांव के निवासी दाऊ सिंह पटेल ने बताया कि भोला सिंह की चार लड़कियां और एक लड़का है. 12 साल पहले पूर्व भोला सिंह की पत्नी की मौत घर में आग लग जाने के कारण जलकर हो गई थी. जिसके बाद दिल्ली में रहकर ही अपने बच्चों का भरण पोषण करने लगे. उन्होंने अपनी दो बड़ी बेटियों की शादी पहले कर दी थी.