कैमूर/भभुआ:बिहार के कैमूर में पिता की शर्मनाक करतूत (Shameful Act Of father In Kaimur) सामने आई है. जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के एक गांव में एक शराबी पिता लंबे समय से अपनी दोनों बेटियों के साथ छेड़खानी करता था. उसने दोनों बच्चियों के साथ रेप करने की भी कोशिश की. जब बच्चियों और उसकी मां ने विरोध किया तो उसने पिटाई शुरू कर दी. काफी दिनों तक दरिंदगी सहने के बाद आखिरकार बच्चियों और उनकी मां ने हिम्मत दिखाई और तीनों शिकायत करने थाने पहुंची. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़ें:रिश्ता हुआ शर्मसार, भाई ने बहन के साथ दुष्कर्म कर की हत्या
नशेड़ी पिता को गिरफ्तार किया:थाने में शिकायत करने गई पीड़िता में एक बालिग और एक नाबालिग है. आरोपी पिता एक पुत्री से पिछले 12 साल से तो दूसरी पुत्री के साथ पिछले दो महीने से गंदी हरकत कर रहा था. अपने पिता के इस कुकृत्य से परेशान दोनों बेटियों ने अपनी मां के साथ जाकर मोहनियां थाने में शिकायत दर्ज कराई. जहां पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नशेड़ी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.