कैमूर: जिले में भूमि के जल स्तर को बढ़ाने के लिए जल जीवन हरियाली अभियान के तहत सरकार की तरफ से वाटर हार्वेस्टिंग के लिए अनुदान मिलेगा. इस अभियान के तहत एक एकड़ जमीन वाले किसानों को 75,500 रुपये की अनुदान राशि दी जाएगी.
ये भी पढ़ें :पैक्स कार्यालय में गेहूं खरीद की कोई हलचल नहीं, किसानों की बढ़ी चिंता
कृषि विभाग की वेबसाइट पर कर सकते हैं आवेदन
इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए कम से कम एक एकड़ भूमि वाले किसान जल जीवन अभियान के तहत कृषि विभाग की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं. किसान अनुदान को लेकर अपने खेतों की सिंचाई के लिए जल संग्रह कर सकते हैं. सरकार की तरफ से किसानों को प्रति एकड़ 75,500 रुपये की अनुदान राशि उपलब्ध करवाई जाएगी.
इस योजना के लिए दो श्रेणी समूहों और व्यक्तिगत निर्धारित की गई है. इसके लिए अलग-अलग आवेदन किए जाएंगे. व्यक्तिगत में वैसे किसान आएंगे जो कम से कम एक एकड़ जमीन में खेती के लिए जल संचय करना चाहते हैं. वहीं सामूहिक श्रेणी में छोटी जोत के दो या दो से अधिक किसान समूह बनाकर एक एकड़ के लिए आवेदन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें :गया: क्रॉप कटिंग कर की गई गेहूं की पैदावार का आकलन
किसानों को तलाब, पोखर बनाने के साथ ही सिंचाई के लिए मिलेगी सब्सिडी
पांच हेक्टेयर से अधिक के लिए योजना का लाभ लेने वाले किसानों के समूह को शत-प्रतिशत अनुदान मिलेगा. इस योजना के तहत सरकार किसानों को तालाब पोखरा बनाने के साथ सिंचाई के लिए भी सब्सिडी के आधार पर अनुदान की राशि मुहैया करायेगी. आवेदकों को बिहार का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदक के पास आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, पहचान पत्र जमीन के कागजात बैंक खाता, मोबाइल नंबर होना आवश्यक है.