बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Dragon Fruit Cultivation: कैमूर में ड्रैगन फ्रूट की खेती से किसान कमा रहे हैं लाखों का मुनाफा - ड्रैगन फ्रूट की खेती

बिहार के कैमूर में ड्रैगन फ्रूट की खेती (Dragon Fruit Farming in Kaimur) इन दिनों काफी चलन में है. इसकी खेती से किसा लाखों का मुनाफा कमा रहे हैं. टॉप टेन 10 हेल्दी फलों में शामिल ड्रैगन फ्रूट का हर कोई दीवाना है. मार्केट में इसकी बढ़ती मांग देखते हुए किसानों ने इसकी खेती पर पहले से काफी जोर दिया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

कैमूर में ड्रैगन फ्रूट की खेती
कैमूर में ड्रैगन फ्रूट की खेती

By

Published : Mar 11, 2023, 2:09 PM IST

कैमूर: बिहार के रामगढ़ प्रखंड के जलदहां गांव के किसान इन दिनों ड्रैगन फ्रूट की खेती (Dragon Fruit Farming) कर लाखों रुपये कमा रहे है. हालांकि यह पहली बार होगा जब कैमूर में किसान ड्रैगन फ्रूट की खेती कर रहे हैं. इससे पहले कैमूर में ड्रैगन फ्रूट की खेती नहीं होती थी. बता दें कि पूरे भारत में ड्रैगन फ्रूट कि केवल 3 किस्म की खेती होती है, उसमें से सबसे उम्दा किस्म अमेरिकन ब्यूटी की खेती कैमूर में हो रही है. 50 डिसमिल जमीन में 250 ड्रैगन फ्रूट्स के पौधे लगाए हैं.

पढ़ें-ड्रैगन फ्रूट की खेती लाजवाब: गोपाल शरण ने छत से शुरू की खेती, अब कई एकड़ में उग रहा फ्रूट

टॉप टेन 10 फ्रूट्स में है शामिल: यूं तो ड्रैगन फ्रूट नया नाम है लेकिन दुनिया के टॉप टेन 10 स्वास्थ्य वर्धक फलों में से एक है, जो पहले अमेरिका से आया है. हालांकि चीन ने शोध किया तो नाम ड्रैगन फ्रूट दे दिया गया. जब यह फल गुजरात तक पहुंचा तो देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने ड्रैगन फ्रूट का नाम कमलम कर दिया लेकिन यह आज भी ड्रैगन फ्रूट के नाम से ही ज्यादा प्रचलित है. जिसे लेकर किसान हरिहर सिंह बताते हैं कि कैक्टस प्रजाति का यह फ्रूट सबसे पहले दक्षिण अमेरिका में आया फिर चीन तक पहुंचा, ऐसे में अमेरिकन ब्यूटी ड्रैगन फ्रूट की एक प्रजाति भारत में आई. यहां की मिट्टी में यह बेहतर फल दे रहा है. हरिहर फिलहाल एक पौधे से 8 से 15 किलो ड्रैगन फ्रूट की उपज कर रहे हैं.

20 से 25 सालों तक देता है फल: इस फ्रूट की खासियत यह है कि एक बार एक पौधा लगाने के बाद 20 से 25 सालों तक वह फल देता है. ड्रैगन फ्रूट के सेवन से आपकी हेल्थ को काफी फायदा मिलता है. डायबिटीज को कंट्रोल करने में यह मददगार होता है, कॉलेस्ट्रोल में भी इससे फायदा मिलता है. ड्रैगन फ्रूट में फैट और प्रोटीन की मात्रा भी बहुत ज्यादा होती है और यह अर्थराइटिस बीमारी को भी दूर करता है. आपके दिल से जुड़ीं बीमारियों को भी दूर कर सकता है, 200 पौधों के 50 पिलर से डेढ़ साल बाद फर्स्ट स्टेप में करीब डेढ़ क्विंटल ड्रैगन फ्रूट का उत्पादन हुआ जिसका रामगढ़ में ही खपत भी हो गया. कीमत भी अच्छी मिली, किसान का कहना है कि यह जुलाई से अक्टूबर तक फल देता है. एक पेड़ से 8 से 15 किलो फल आता है, बाजार में इसकी कीमत 300 से 500 रुपए तक है.

"कैक्टस प्रजाति का यह फ्रूट सबसे पहले दक्षिण अमेरिका में आया फिर चीन तक पहुंचा, ऐसे में अमेरिकन ब्यूटी ड्रैगन फ्रूट की एक प्रजाति भारत में आई. यहां की मिट्टी में यह बेहतर फल दे रहा है. हरिहर फिलहाल एक पौधे से 8 से 15 किलो ड्रैगन फ्रूट की उपज कर रहे हैं. बाजार में इसकी कीमत 300 से 500 रुपए तक है."- हरिहर सिंह, किसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details