कैमूर : जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के असरारी गांव में धान के औसार के दौरान एक किसान की मौत हो गई. जानकारी के मुताबित मशीन का पंखा टूटने के कारण पास में बैठे किसान के पेट में पंखे का प्लेट घुस गया. घटना के बाद जख्मी किसान को लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ लाया गया. जहां जांच के दौरान ही डॉक्टर ने किसान को मृत घोषित कर दिया.
कैमूर: धान औसार के दौरान मशीन का पंखा टूटने से किसान घायल, अस्पताल ले जाने के दौरान हुई मौत - असरारी गांव
मृतक किसान का नाम मिंटू यादव बताया जा रहा है जो चैनपुर का निवासी है. इस हादसे के बाद इलाके में मातम है. वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ा
बताया जाता है कि खेत में धान का औसान किया जा रहा था. उसी समय किसान बगल में बैठकर औसान देख रहा था. तभी चल रहे मशीन के पंखे का एक प्लेट टूटकर किसान के पेट में घुस गया. जिसकी वजह से वो गंभीर रूप से जख्मी हो गया. किसान ने भभुआ सदर अस्पताल ले जाया गया. लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
मृतक किसान का नाम मिंटू यादव बताया जा रहा है जो चैनपुर का निवासी है. मौत की जानकारी मिलने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. अचानक घटी इस घटना के बाद इलाके में शोक की लहर दौड़ गई. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. विनोद ने बताया कि किसान गंभीर रूप से घायल हो गया था. अस्पताल लाने के दौरान ही उसकी मौत हो गई.