कैमूर(भभुआ):कैमूर में खाद की कमी ( Fertilizer Shortage In Kaimur ) से किसान परेशान हैं. इसी बीच सिपाही और किसानों के बीच मारपीट की खबर सामने आई.खाद गोदाम पर खाद के लिए लाइन लगाने को लेकर पुलिस और किसान आपस में ही भिड़ गए. इस दौरान एक सिपाही घायल हो गए हैं, जिनका सदर अस्पताल भभुआ (Sadar Hospital Bhabua) में इलाज चल रहा है. वहीं मौके पर पहुंचे गश्ती दल की मदद से तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामला भभुआ थाना क्षेत्र के भभुआ चैनपुर पथ के दतियांव मोड़ स्थित खाद गोदाम का है.
ये भी पढ़ें-पूर्णिया में खाद की किल्लत से परेशान किसानों ने NH-107 पर किया प्रदर्शन
मामले में गिरफ्तार 3 लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है. वहीं मौके पर मौजूद किसानों ने कैमरे के सामने कुछ भी कहने से मना कर दिया. लेकिन किसानों ने ऑफ द रिकोर्ड कहा कि, खाद नहीं मिलने से हम किसानों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है इसलिए जैसे ही हमलोगों को मालूम हुआ कि खाद यूरिया जिला के हर खाद गोदाम और दुकानों पर उपलब्ध हो गया है तो, सभी किसान खाद के लिए हर दुकान और गोदाम पर पहुंचने लगे थे.
गोदामों में किसानों का हुजूम उमड़ पड़ा. इस भीड़ को सिपाही व्यवस्थित करने में लगे थे. जब सिपाही सभी किसानों को लाइन पर लगकर अपनी बारी का इंतजार करने को कह रहे थे तभी किसानों और सिपाही के बीच में भिड़ंत हो गई. इस घटना में एक सिपाही घायल हो गए हैं. वहीं कई किसानों को भी चोटें आई हैं.
खाद गोदाम के मैनेजर रविकांत सिंह ने बताया कि खाद के लिये ज्यादा भीड़ जमा हो गई थी. लोग आपस मे ही बहस कर रहे थे, जिसको लाइन में लगाने गये एक सिपाही और किसानों में मारपीट हो गई. घटना के बाद दंगा दल के द्वारा हंगामा कर रहे व्यक्तियों को गिरफ्तार कर थाने ले जाया गया.