बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पैक्स कार्यालय में गेहूं खरीद की कोई हलचल नहीं, किसानों की बढ़ी चिंता

किसान खलिहान में अपना गेहूं रखकर बेचने के लिए पैक्स की ओर निगाह जमाए हुए हैं. वहीं, पैक्स कार्यालय में गेहूं खरीद की कोई हलचल नहीं होने से किसान परेशान हैं. डीएम ने किसानों को आश्वासन दिया की सरकार के घोषणा के अनुसार, 20 अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू कर दी जायेगी.

Farmers are worried about selling wheat in Kaimur
Farmers are worried about selling wheat in Kaimur

By

Published : Apr 19, 2021, 2:58 PM IST

कैमूर: जिले के चांद प्रखंड क्षेत्र के स्थानीय किसान खलिहान में अपनी गेहूंरखकर बेचने के लिए पैक्स की ओर निगाहें जमाये बैठे हुए हैं. सरकार की घोषणा के अनुसार, 20 अप्रैल से 15 जुलाई के तक गेहूं की खरीद की जायेगी. 20 अप्रैल आने में महज कुछ ही घंटे बचे हुए हैं. पैक्स कार्यालय में गेहूं खरीद की कोई हलचल नहीं होने से किसानपरेशान हैं.

यह भी पढ़ें -आग लगने से 300 बोझा गेहूं जलकर राख, दो लाख से अधिक का नुकसान

बात दें कि सहकारिता पदाधिकारी रामश्रय राम के बयान ने किसानों को निराश कर दिया है. उन्होंने ने कोरोना से गेहूं खरीद प्रभावित होने की बात कही थी. जिसको लेकर जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला के आश्वासन पर गेहूंखलिहान में रखकर पैक्स के द्वारा खरीद का इंतजार कर रहे हैं. मौसम खराब होने या बूंदाबांदी होने की आशंका से फसल नुकसान होने को लेकर किसान आशंकित भी हैं.

गेहूं खरीद की कोई हलचल नहीं

औने-पौने दाम पर गेहूं बेचने को मजबूर
वहीं, शादी विवाह का लगन शुरू होने और कोरोनाकाल को लेकर किसानों को पैसे की अधिक आवश्यकता है. ऐसे में अधिकतर किसान मजबूरी में औने-पौने दाम पर गेहूं बेच दे रहे हैं. जिस कारण से किसानों को प्रति किवंटल 350 रुपये नुकसान उठाना पड़ रहा है. किसानों की समस्या को लेकर किसान मजदूर संघर्ष समिति कैमूर ने जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला को लिखित पत्र देकर अवगत कराया है. डीएम ने आश्वासन दिया की सरकार के घोषणा के अनुसार, 20 अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू कर दी जायेगी.

'गोदाम में गेहूंकी खरीद की नहीं है जगह'
जिलाधिकारी ने बताया कि गेहूं खरीद के लिए पैक्स क्रैश क्रेडिट के लिए प्रस्ताव भेजा जा चुका है. अधिकारियों के आश्वासन से किसानों को उम्मीद है कि गेहूं समर्थन मूल्य का लाभ मिलेगा. वहीं, पाढी पैक्स अध्यक्ष कुमार गौरव और चांद पैक्स अध्यक्ष धनन्जय सिंह ने कहा कि गोदाम में धान भरा हुआ है. जगह नहीं है की गेहूं की खरीद की जाए. यही कहकर खरीदारी से पल्ला झाड़ लिया है.

यह भी पढ़ें -भागलपुरः सिंचाई के दौरान मशीन से लगा करंट, किसान की मौत

गेंहू खरीद पर किसान मजदूर संघर्ष समिति चांद के समन्वयक अर्जुन सिंह ने सख्त लहजे में चेतावनी दी है कि पैक्स के द्वारा गेहूं की खरीद नहीं की जायेगी, तो समिति अनिश्चित कालीन धरने पर बैठेगी. वहीं, जिला सहकारिता पदाधिकारी रामश्रय राम से पुछे जाने पर उन्होंने कहा कि गेहूं की खरीदी की जायेगी, ऐसी बात कही गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details