बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूरः आफत की बारिश से किसान परेशान, खरीफ फसल के बाद रबी भी बर्बाद - कैमूर की खबर

दो दिनों से लगातर हो रही बारिश और ओलावृष्टि ने रबी की फसल को बुरी तरह प्रभावित किया है. किसानों ने बताया कि इस बार धान की फसल से नुकसान हुआ था. रबी की फसल से उसकी भरपाई की उम्मीद थी, लेकिन यह भी नष्ट हो गया.

kaimur
kaimur

By

Published : Mar 15, 2020, 9:06 AM IST

Updated : Mar 15, 2020, 9:22 AM IST

कैमूरः जिलें में दो दिनों से हो रही आफत की बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों का कमर तोड़ दिया है. बेमौसम बरसात ने पहले ही धान को बर्बाद कर दिया था. जिसके बाद रबी फसल से किसानों को उम्मीद थी, लेकिन प्रकृति की मार से किसान अपनी किस्मत पर रोने को मजबूर हैं.

बर्बादी के कगार पर रबी
लगातार हो रही बारिश और ओलावृष्टि से किसान काफी परेशान हैं. किसानों का कहना है कि मूसलाधार बारिश ने रबी की फसल को लगभग बर्बाद कर दिया है. मार्च के महीने में खेत में बिल्कुल पानी नहीं होनी चाहिए लेकिन आफत की बारिश से खेत में पानी भर गया है ओर फसल नष्ट होने के कगार पर है. जिलें के सभी प्रखंडों के किसानों की स्तिथ कमोबेश एक जैसी ही है.

खेतों में पानी भर जाने से फसल बर्बादी के कगार पर है

सीएम ने दिया था आश्वासन
किसानों ने बताया कि खरीफ फसल खराब होने के बाद जल जीवन हरियाली यात्रा के दौरान कैमूर पहुंचे सीएम ने मुआवजे की घोषणा की थी. लेकिन आज तक मुआवजे की राशि हाथ नहीं लगी है. न तो कृषि सलाहकार और न ही कोई पदाधिकारी खेत को मुआयना करने पहुंचे. किसानों ने कहा कि सरकार सिर्फ घोषणाएं करती हैं, जमीनीस्तर पर इसका लाभ नहीं मिलता है.

पेश है रिपोर्ट

कृषि विभाग से नाराजगी
मोकरी पंचायत के मुखिया जय शंकर बिहारी ने बताया कि फसल लगभग पूरी तरह से नष्ट हो गई है. पिछला मुआवजा अभी मिला भी नहीं कि मौसम की दोहरी मार ने किसानों को भुखमरी के कगार पर ला दिया. उन्होंने कृषि विभाग अधिकारिओं पर लापरवाही का आरोप लगाया. मुखिया ने बताया कि कृषि सलाहकार तो कभी पंचायत आते ही नहीं है. किसानों को पता तक नहीं है कि मुआवजे के लिए कैसे आवेदन करना है.

Last Updated : Mar 15, 2020, 9:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details