कैमूर: जिले के चांद प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड मुख्यालय के कृषि भवन में किसान सलाहकार समिति की बैठक की गई. बैठक की अध्यक्षता अशोक कुमार सिंह और संचालन बीटीएम संदीप कुमार ने किया. बैठक के दौरान लिए गए निर्णय में अब किसान सलाहकार समिति द्वारा ही कृषि योजनाओं की जांच की जाएगी. यह निर्णय किसान सलाहकार समिति की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया है.
किसान सलाहकार समिति की सराहना
बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष विश्वंभर यादव उर्फ वकील यादव ने कृषि योजनाओं में पारदर्शिता लाने के लिए किसान सलाहकार समिति की बैठक की सराहना की. साथ ही पशुपालन, बकरी पालन और मछली पालन की योजनाओं पर बल दिया गया. बैठक के दौरान कृषि विभाग के पदाधिकारियों ने सरकार द्वारा चलाई जा रही कृषि योजनाओं को विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए विधिवत जानकारी दी गई.