कैमूर:भभुआ थाना के सिकरा मोड़ के पास खेत जोत रहे एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मामला जमीन विवाद का बताया जा रहा है. मौके पर खुद एसपी दिलनवाज अहमद पहुंचकर मामले की जांच में जुटे हुए है.
मौके पर ही हुई मौत
मृतक के भाई मोकारी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष रामदुलार सिंह ने बताया कि उनके भाई ने लगभग 4 साल पहले जमीन खरीदी थी और केवाल रसीद सभी उनके भाई के नाम से है. उन्होंने बताया कि किसान जितेंद्र सिंह ट्रेक्टर से खेत जोत रहे थे. तभी रामेश्वर सिंह नाम का व्यक्ति 4-5 साथियों के साथ आया और करीब 7-8 राउंड फायरिंग की. इस वारदात में उनके भाई को गोली लगी और मौके पर ही उनकी मौत हो गई