बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: खेत जोत रहे किसान की गोली मार कर हत्या, SP बोले- जमीन विवाद में हुई है हत्या - Land dispute in Kaimur

एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि मामला भूमि विवाद का है. पुलिस कार्रवाई कर रही है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर ली जाएगी.

एसपी दिलनवाज अहमद
एसपी दिलनवाज अहमद

By

Published : Jun 27, 2020, 1:48 PM IST

कैमूर:भभुआ थाना के सिकरा मोड़ के पास खेत जोत रहे एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मामला जमीन विवाद का बताया जा रहा है. मौके पर खुद एसपी दिलनवाज अहमद पहुंचकर मामले की जांच में जुटे हुए है.

मौके पर ही हुई मौत
मृतक के भाई मोकारी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष रामदुलार सिंह ने बताया कि उनके भाई ने लगभग 4 साल पहले जमीन खरीदी थी और केवाल रसीद सभी उनके भाई के नाम से है. उन्होंने बताया कि किसान जितेंद्र सिंह ट्रेक्टर से खेत जोत रहे थे. तभी रामेश्वर सिंह नाम का व्यक्ति 4-5 साथियों के साथ आया और करीब 7-8 राउंड फायरिंग की. इस वारदात में उनके भाई को गोली लगी और मौके पर ही उनकी मौत हो गई

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंःगयाः एक ही परिवार के पांच लोगों को गाड़ी ने रौंदा, 3 की मौत, 2 की हालत नाजुक

भूमि विवाद का है मामला
मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मृतक की पहचान मोकारी पंचायत के जितेंद्र सिंह के रूप में हुई है. जो ट्रेक्टर से अपनी खेत को जोत रहे थे. मौके पर पहुंचे एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि मामला भूमि विवाद का है. गोली मार कर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है. मौके से खोखा भी बरामद किया गया है. पुलिस कार्रवाई कर रही है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर ली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details