बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: भूमि विवाद में जमकर चली लाठियां, किसान की हत्या

ग्रामीणों ने बताया कि किसान गीता गौड़ अपने परिवार के ही एक सदस्य से चार साल के लिए पैसे पर खेत रेहन लिया था. इसके बाद चार साल बीतने से पहले ही वो खेत पर कब्जा करना चाहता था. जिसको लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ.

कैमूर
कैमूर

By

Published : Jul 10, 2020, 5:31 PM IST

कैमूर: भभुआ में शुक्रवार को किसान की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. जानकारी के मुताबिक खेत में रोपनी के दौरान भूमि विवाद में जमकर लाठी-डंडे चले. जिसमें किसान की मौके पर ही मौत हो गई. घटना सोनहन थाना क्षेत्र के कुकराढ़ गांव का है. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन लोगों की गिरफ्तारी की है.

घनास्थल पर पुलिस बल

ग्रामीणों ने बताया कि किसान गीता गौड़ अपने परिवार के ही एक सदस्य से चार साल के लिए पैसे पर खेत रेहन लिया था. इसके बाद चार साल बीतने से पहले ही वो खेत पर कब्जा करना चाहता था. जिसको लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ. जिसमें दोनों तरफ से जमकर लाठी-डंडे चले. जिसमें किसान की मौके पर ही एक किसान की मौत हो गई.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद सदर अस्पताल में मृतक के परिजन और स्थानीय ग्रामीण शव के साथ चार लाख मुआवजा और सभी आरोपियों को आजीवन कारावास सजा की मांग को लेकर घंटो हंगामा करते रहे. वहीं, सूचना पर पहुंचे भभुआ डीएसपी ने परिजनों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details