कैमूर:बिहार के कैमूर जिले में आकाशीय बिजली (Thunderstorm in Bihar) गिरने से एक 65 वर्षीय किसान की मौत (Farmer Death) हो गई. घटना के बाद गांव में मातम छा गया है. पुलिस ने शव को सदर अस्पताल (Sadar Hospital) भभुआ में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है. परिजनों ने जिला प्रशासन (District Administration) से मुआवजे की मांग की है.
ये भी पढ़ें-बिहार में मौसम विभाग का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी, वज्रपात के साथ भारी बारिश की संभावना
घटना भभुआ थाना क्षेत्र के सारंगपुर धड़हनियां गांव की है. बताया जा रहा है कि धड़हनियां गांव निवासी 65 वर्षीय ललन शाम को अपना खेत घूमने के लिए गये हुए थे. अचानक मूसलाधार बारिश होने लगी. उसी दौरान आकाशीय बिजली गिर गई जिससे इनकी घटनास्थल पर ही ललन की दर्दनाक मौत हो गई.
घटना के बाद आसपास के ग्रामीण ने देखा तो शोर मचाने लगे. लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई जिसके बाद पीड़ित को भभुआ सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने भभुआ सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया.
ये भी पढ़ें-घर में रहें सुरक्षित: बिहार के इन 5 जिलों में गिरने वाला है ठनका
घटना के बाद पीड़ित परिवार ने जिला प्रशासन से सरकारी मुआवजे की मांग की है. आपको बताते चलें कि बिहार नें लगातार बारिश और आकशीय बिजली गिरने से जगह-जगह से कई लोगों की मौत होने की लगातार खबरें आ रही हैं. बरसात के मौसस में आकशीय बिजली गिरने की घटनाएं बढ़ जाती हैं.