बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किसान ने खाता से पैसा निकालने को कहा, बैंक मैनेजर ने दी पुलिस बुलाने की धमकी - Sasaram Cooperative Bank Chainpur

नंदगांव पंचायत के पैक्स द्वारा की गई धान की खरीद के बाद ग्राम परसिया के निवासी रणविजय कुमार सिंह के खाता में 18 फरवरी को 3,79666 रुपए क्रेडिट हुआ. किसान का आरोप है कि उन्होंने 18 फरवरी से 9 मार्च के बीच चार बार बैंक जाकर पैसा निकालने का प्रयास किया, लेकिन खाली हाथ लौटना पड़ा. 9 मार्च को बैंक प्रबंधक विजय कुमार ने पुलिस बुलाने की धमकी दी.

Cooperative Bank Chainpur
सासाराम कोऑपरेटिव बैंक चैनपुर

By

Published : Mar 9, 2021, 10:57 PM IST

कैमूर:जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में पैक्स द्वारा किसानों से की गई धान खरीद के बाद धान के पैसे खाते में क्रेडिट हो जाने पर भी अपने ही पैसों को निकालने के लिए किसान बैंक के चक्कर लगाने को मजबूर हैं. अपना ही पैसा निकालने पहुंचे किसान को बैंक प्रबंधक द्वारा पुलिस बुलाने की धमकी दी जा रही है.

यह भी पढ़ें-कैमूर: पिकअप वैन से 10 पशु बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

ऐसा मामला मंगलवार को सासाराम कोऑपरेटिव बैंक चैनपुर में सामने आया. जहां नंदगांव पंचायत के पैक्स द्वारा की गई धान की खरीद के बाद ग्राम परसिया के निवासी रणविजय कुमार सिंह के खाता में 18 फरवरी को 3,79666 रुपए क्रेडिट हुआ. किसान का आरोप है कि उन्होंने 18 फरवरी से 9 मार्च के बीच चार बार बैंक जाकर पैसा निकालने का प्रयास किया, लेकिन खाली हाथ लौटना पड़ा. 9 मार्च को बैंक प्रबंधक विजय कुमार ने पुलिस बुलाने की धमकी दी.

बहन की शादी के लिए है पैसे की जरूरत
रणविजय ने बताया कि दिसंबर में नंदगांव पंचायत के पैक्स को मैंने धान बेचा था. फरवरी में खाते में पैसा आया. मार्च में बहन की शादी है और पैसों की सख्त जरूरत है. इसके चलते 18 फरवरी से 9 मार्च तक चार बार बैंक में पैसा निकालने के लिए प्रयास किया. बैंक प्रबंधक ने कहा कि पैसा नहीं है. जब आएगा तब देंगे जो करना है वह कर लो. अगर तुम यहां से नहीं गए तो पुलिस को बुला कर तुम्हें जेल भिजवाएंगे.

किसान का आरोप है कि इन्हें इनके ही पैसे निकालने में आनाकानी की जा रही है. मौके पर मौजूद कुछ लोगों द्वारा यह भी बताया गया है कि 2% कमीशन बैंक प्रबंधक को देने के बाद ही खाते से पैसे की निकासी हो पाएगी. इसी बात को लेकर बैंक मैनेजर से इनकी कहासुनी भी हो गई.

बैंक में नहीं है पैसा
बैंक प्रबंधक विजय कुमार ने बताया कि 18 फरवरी से 9 मार्च के बीच सिर्फ 22 फरवरी को एक बार बैंक में पैसा आया है. उस दौरान कुछ किसानों का भुगतान किया गया, जिसके बाद मुख्यालय में पैसा न होने के कारण बैंक में पैसा नहीं आया. इस वजह से किसानों को भुगतान नहीं हो पाया है. मुख्यालय से संपर्क किया जा रहा है जैसे ही पैसे की उपलब्धता होगी इनका भुगतान किया जाएगा.

किसान द्वारा लगाए गए आरोप कि पैसा निकालने की बात पर प्रबंधक द्वारा पुलिस बुलाने की धमकी दी जा रही है. प्रबंधक ने कहा कि जब लोग बैंक में आकर हंगामा करेंगे तो पुलिस को बुलानी ही पड़ेगी. वही मौके पर मौजूद पैक्स अध्यक्ष नंदगांव बलवंत सिंह ने बताया कि बैंक प्रबंधक द्वारा जानबूझकर टालमटोल किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details