कैमूर (भभुआ): कैमूर में इन दिनों खाद की किल्लत से किसान काफी परेशान हो रहे हैं. समय पर खाद नहीं मिलने से किसानों में नाराजगी देखी जा रही है. आपको बताते चलें कि इस समय रबी फसल का सीजन चल रहा है. किसान अपने-अपने खेतों में दलहन, तिलहन, गेहूं की बुआई करने के लिए यूरिया, खाद एवं डीएपी खाद की जुगाड़ में लगे हुए हैं. मोहनियां में भी दर्जनों किसान अपने नजदीकी बिस्कोमान केंद्र पर खाद खरीदने के लिए सुबह पांच बजे ही पहुंचकर लाइन में खड़े थे. लेकिन उन्हें खाद नहीं मिला.
यह भी पढ़ें- खगड़िया में नकली खाद फैक्ट्री सील, पुलिस हिरासत में 7 लोगों से चल रही पूछताछ
खाद नहीं मिलने से किसानों में नाराजगी देखी गई. खाद नहीं मिलने से कुछ देर के लिए किसानों ने हंगामा कर दिया. किसानों ने बिस्कोमान केंद्र के कर्मी पर आरोप लगाते हुए कहा कि अंदर गोदाम में काफी मात्रा में खाद है. लेकिन कर्मी किसानों को पहचान कर अंदर के दरवाजे से ही खाद का वितरण कर रहे हैं. जबकि हम लोग सुबह 5 बजे से ही लाइन में खड़े हैं. फिर भी हम लोगों को खाद नहीं दिया जा रहा है.