बिहार

bihar

ETV Bharat / state

परिवार नियोजन को लेकर पखवाड़ा की शुरुआत, स्वास्थ्य विभाग ने की पहल

कैमूर में परिवार नियोजन को लेकर पखवाड़ा चलाया जा रहा है. स्वास्थ्य सेवा से जुड़े चिकित्सक एएनएम आशा कार्यकर्ताओं से अधिक संख्या में लोगों को कार्यक्रम से जोड़ने की अपील की है.

परिवार नियोजन कार्यक्रम
परिवार नियोजन कार्यक्रम

By

Published : Jan 30, 2021, 8:55 PM IST

कैमूर: जिले में बढ़ती जनसंख्या पर नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग ने नयी पहल शुरू की है. परिवार नियोजन पखवारा कार्यक्रम चलाने की निर्णय लिया है. इसको लेकर शनिवार को सिविल सर्जन डॉक्टर अरुण कुमार तिवारी ने सदर अस्पताल में परिवार नियोजन कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान सदर अस्पताल में लोगों को जागरूक करने के लिए स्टॉल लगाया गया है.

ये भी पढ़ें-समस्तीपुर में दंपति से दिनदहाड़े 4 लाख रुपये की लूट, एक गिरफ्तार, दूसरा फरार

'स्वास्थ्य सेवा से जुड़ी एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं से अधिक संख्या में लोगों को कार्यक्रम से जोड़ने की अपील की गई है. इस कार्यक्रम में अंतर्गत एक संतान वाले दंपत्ति की सूची बनाकर आशा कार्यकर्ता की ओर से उन्हें नवजात बच्चे के आने से पहले गर्भनिरोधक गोलियों के उपयोग के बारे में बताया गया. महिलाओं को जागरूक करते हुए उन्हें निशुल्क सामग्री भी उपलब्ध कराएगी.'-डॉ. अरुण कुमार तिवारी, सिविल सर्जन

परिवार नियोजन कार्यक्रम
वहीं, क्षेत्र की एएनएम इस कार्यक्रम में समन्वय स्थापित कर महिलाओं को सहयोग करेंगे सदर अस्पताल में परिवार नियोजन से जुड़े सामग्री के कई स्टॉल भी लगाए गए. जिनका सीएस ने निरीक्षण किया है. इस मौके पर उपस्थित केयर इंडिया के जिला समन्वयक मो. नसरुद्दीन भी मौजूद रहे. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिले के कई गांव में प्रचार-प्रचार किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details