बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: घरवालों की सजगता से पकड़ाए 2 चोर, दो हुए फरार

कैमूर के चैनपुर थाना क्षेत्र में चोरी करने गए 2 चोर को घरवालों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं, इसको लेकर गृह स्वामी ने थाने में लिखित आवेदन दिया है.

Uuuu
Uu

By

Published : Sep 30, 2020, 3:41 PM IST

कैमूर: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जगरिया में मंगलवार की सुबह चार चोरों ने मिलकर एक घर में चोरी की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया. इस दौरान घर के मालिक की सजगता के कारण दो चोरों को पकड़ लिया गया. पकड़े गए चोरों में मनोज खरवार और गद्दी यादव का नाम शामिल है. दोनों चोर जगरिया के निवासी हैं, जबकि दो चोर मौके पर से भागने में कामयाब हो गए. घर के मालिक ने चोरों के खिलाफ चैनपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

2 चोर पकड़ाए

ग्राम जगरिया के निवासी संजय सिंह ने बताया कि मंगलवार की अहले सुबह 2:30 से 3 बजे के करीब घर में कुछ सामान गिरने की आवाज आई, जिस कारण इनकी नींद खुल गई. इसके बाद उन्होंने देखा कि चार लोग कमरे में रखे बक्से को खोलकर सामान निकाल रहे हैं, जिसमें इनकी पत्नी के गहने सहित अन्य कीमती सामान रखे गए थे. घर में चोरी होते देख इनके द्वारा शोर मचाया जाने लगा. इस दौरान एक चोर को पकड़ भी लिया गया. शोर की आवाज सुनकर उनकी पत्नी और बेटा ने दूसरे चोर को पकड़ लिया. उस दौरान दो चोर मौके पर से छत के रास्ते भागने में कामयाब हो गए.

दर्ज हुई प्राथमिकी

इस संबंध में जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह के द्वारा बताया गया कि चोरी की घटना से संबंधित आवेदन दिया गया है जिस पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. गृह स्वामी के द्वारा मौके पर से मनोज खरवार एवं गद्दी यादव को पकड़ लिया गया, जो दोनों ग्राम जगरिया के निवासी हैं. वहीं, गृह स्वामी के द्वारा एक अन्य और व्यक्ति की पहचान की गई है जो प्यारे बिंद का पुत्र कमल बिंद बताए जा रहे हैं, जबकि चौथे को उन लोगों के द्वारा नहीं पहचाना गया है. मौके पर से पकड़े गए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके चैनपुर थाने ले आ गया है, जिनसे चोरी से संबंधित अन्य और जानकारियां ली जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details