कैमूर:बिहार के कैमूर में प्रसव (Delivery) के बाद बख्शीश मांगना 6 एएनएम (ANM) को भारी पड़ गया है. रुपये की मांग की शिकायत मिलने के बाद उन सभी पर शो-कॉज नोटिस (So cause Notice) का गाज गिरा है. सिकंदरपुर के निवासी आनंद कुमार दिनकर ने इसकी लिखित शिकायत चैनपुरसामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC Chainpur) के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मनीष कुमार को दी है.
9 जून को कराया था प्रसव
मिली जानकारी के मुताबिक, सिकंदरपुर गांव निवासी आनंद कुमार दिनकर के किसी परिजन की प्रसव चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 9 जून 2021 को हुई थी. प्रसव के बाद ड्यूटी पर मौजूद एएनएम के द्वारा प्रसव कराने के एवज में पैसे की मांग की गई. पैसे मांगने के दौरान एएनएम के द्वारा बताया गया था कि यह पैसा सभी लोगों के बीच बंटता है. इसीलिए पैसा देना जरूरी है. इसका उन्होंने विरोध किया.
यह भी पढ़ें: कैमूर: 7 करोड़ रु. से बन रहा कारीराम ब्रिज क्षतिग्रस्त, चचरी पुल बनी लाइफ लाइन