बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: अनुमंडलीय अस्पताल में मिली एक्सपायरी दवाएं, मरीजों की जान से हो रहा खिलवाड़ - कैमूर: अनुमंडलीय अस्पताल में मिली एक्सपायरी दवाएं,

सिविल सर्जन ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. इसके लिए एक जांच टीम को गठित कर दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई कि जाएगी.

एक्सपायरी दवाएं

By

Published : Sep 6, 2019, 11:39 PM IST

कैमूर: जिले के अनुमंडलीय अस्पताल के कर्मियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां मरीजों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. अस्पताल में मरीज जब दवा लेने जाते हैं तो उन्हें दवा खत्म हो गई है बोलकर काउंटर बंद कर दिया जाता है. जबकि अस्पताल के ऊपरी कमरे में कार्टन भर दवाएं रख दी जाती हैं. जो कि समय के साथ एक्सपायरी हो जाती है.

अस्पताल में मिली एक्सपायर दवा

कर्मियों की लापरवाही
जिला परिषद की पूर्व सदस्य गीता पासी ने बताया कि वो अपनी लड़की का इलाज कराने अस्पताल गई थी. तभी उन्होंने देखा कि अस्पताल के ऊपरी भवन में कार्टन में कुछ दवाएं रखी हुई हैं. जिसमें काफी मात्रा में एक्सपायरी दवाएं रखी हुई थीं. जिस पर बैच नंबर स्पष्ट नहीं हो पा रहा था. लेकिन दवा पर एक्सपायरी की तिथि अगस्त 2018 लिखी हुई थी. साथ ही उन्होंने बताया कि आज अखबार में अस्पताल की जांच की खबर आई थी. जिसके बाद अस्पताल के कर्मियों ने सभी एक्सपायरी दवाओं को हटा कर एक कमरे में बंद कर दिया.

एक्सपायर दवाओं से भरा कार्टन

जांच टीम गठित
इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. अस्पताल के कर्मियों की लापरवाही के कारण मरीजों को दवाएं नहीं मिल पाती है. एक्सपायरी दवा को छिपाने के लिए उसे कमरे में बंद कर के रख दिया जाता है. वहीं सिविल सर्जन ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. इसके लिए एक जांच टीम को गठित कर दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

गीता पासी, पूर्व सदस्य, जिला परिषद

ABOUT THE AUTHOR

...view details