बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भूमि विवाद निराकरण शिविर में 6 मामले का निष्पादन, 6 को भेजा गया नोटिस - कैमूर की ताजा खबर

कैमूर के चैनपुर थाना परिसर में भूमि विवाद निराकरण शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में नए और पुराने कुल 12 मामलों में से 6 का निष्पादन किया गया. जबकि, 6 को नोटिस भेजा गया है.

भूमि विवाद निराकरण शिविर
भूमि विवाद निराकरण शिविर

By

Published : Jan 3, 2021, 2:41 PM IST

कैमूर: जिले के चैनपुर थाना परिसर में शनिवार को अंचल कार्यालय की ओर से भूमि विवाद निराकरण शिविर आयोजित किया गया. इस शिविर में अंचलाधिकारी पुरेंद्र कुमार सिंह ने नए और पुराने कुल 12 मामलों में से 6 मामलों का निष्पादन किया. जबकि 6 मामलों में वादी और प्रतिवादी को नोटिस भेजा गया है.

भूमि विवाद निराकरण
चैनपुर अंचलाधिकारी पुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पूर्व के 8 मामले लंबित थे. उक्त मामले में वादी और प्रतिवादी को नोटिस करके शिविर में बुलाया गया था. जिसमें तीन मामलों के वादी और प्रतिवादी शिविर में उपस्थित रहे. जिनको सुलह समझौते के आधार पर समझौता करवाते हुए मामले का निष्पादन कर दिया गया. वहीं, पूर्व के पांच मामले जिसमें वादी और प्रतिवादी नोटिस करने के बाद भी शिविर में उपस्थित नहीं हुए थे उन्हें रिमाइंड किया गया है. अगले कार्य दिवस पर अगर वह शिविर में उपस्थित नहीं होते हैं तो उक्त मामले में 107 की कार्रवाई की जाएगी.

3 मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन
वहीं, 2 जनवरी 2021 शनिवार चार मामले शिविर के दौरान आए जिसमें तीन मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया. एक मामला वादी गीता देवी पति मुक्ति प्रकाश राम रघुबीरगढ़ प्रतिवादी और नखडू राम पिता शिवदास राम रघुबीरगढ़ दोनों के बीच रैयती भूमि को लेकर विवाद है. इस मामले के निराकरण के लिए अगले कार्य दिवस पर वादी और प्रतिवादी को भूमि से संबंधित कागजातों को लेकर शिविर में उपस्थित रहने के निर्देश देते हुए नोटिस भी जारी किए गए हैं.

कार्रवाई करने की कही बात
अंचलाधिकारी की ओर से कहा गया कि ऐसे सभी मामले जिसमें वादी और प्रतिवादी को नोटिस करके बुलाने के बाद भी नोटिस की अवहेलना करते हुए आयोजित शिविर में उपस्थित नहीं होते हैं. उक्त वादी और प्रतिवादी के ऊपर कार्रवाई करने की बात कही गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details