कैमूर:बिहार के कैमूर में करंट लगने से उत्पाद विभाग के सिपाही की मौत (Death Due To Electrocution In Kaimur) हो गयी. मृतक पटना उत्पाद विभाग में सिपाही पद पर कार्यरत था. ये मामला भगवानपुर थाना क्षेत्र के औसान गांव का है. घटना से परिजनों में चीख पुकार मची हुई है. मृतक की पहचान राम कुमार पाल का 35 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र पाल के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ें:फूल तोड़ने के दौरान करंट लगने से मौत, मुआवजे के लिए लोगों ने किया जाम
टेबल फैन चलाने में लगा बिजली का झटका:जानकारी के अनुसार मृतक सिपाही धर्मेंद्र पाल पहले शिवहर जिले के एक थाने में सिपाही पद पर पोस्टेड था. एक महीना पहले पटना उत्पाद विभाग में उसका पोस्टिंग किया गया. कुछ दिन पहले छुट्टी लेकर अपने गांव आया था. बुधवार की सुबह टेबल फैन के वायर को बिजली बोर्ड में कनेक्ट कर रहा था. टेबल फैन का तार नीचे जमीन पर गिरा हुआ था, जो कई जगह से कटा हुआ था. जिसपर मृतक का नंगा पांव पड़ गया.
यह भी पढ़ें:बेगूसराय: करंट की चपेट मे आने से युवक की मौत, परिजनों में मचा हाहाकार
बिजली लगने से बुरी तरह से झुलसा सिपाही: तार पर पैर पड़ते ही सिपाही को करंट का झटका लगने लगा. हादसे में वह बुरी तरह से झुलस गया. आवाज सुनकर सिपाही के परिजन भागते हुए आए. किसी तरह बिजली की सप्लाई बंद की और सिपाही को इलाज के लिए अस्पताल लेकर भागे. जहां सिपाही की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मौत की खबर मिलते ही मृतक के घर में चीख-पुकार मच गयी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.