कैमूर: बिहार के कैमूर जिले में 8 अक्टूबर को होने वाले बिहार पंचायत चुनाव(Bihar Panchayat Election) को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. पोलिंग पार्टियों को संबंधित बूथों पर भेजने के पूर्व महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई. चैनपुर प्रखंड (Chainpur Block in Kaimur) क्षेत्र के 231 मतदान केंद्रों पर तैनात कुल 31 सेक्टर मजिस्ट्रेट जो रिजर्व में रखे गए ईवीएम (EVM), बैलेट पेपर (Ballot Paper) आदि का प्रशिक्षण दिया गया है.
ये भी पढ़ें-खुटौना-फुलपरास प्रखंड में पंचायत चुनाव पर प्रशासन सख्त- 'गड़बड़ी की तो धारा 151 के तहत कार्रवाई'
दरअसल, जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार 8 अक्टूबर को होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर पोलिंग पार्टियों को महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई है. इससे जुड़ी जानकारी देते हुए, कैमूर डीआरडीए निर्देशक अजय कुमार तिवारी ने बताया कि चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में कुल 231 मतदान केंद्र हैं. 31 सेक्टर मजिस्ट्रेटों की प्रतिनियुक्ति की गई है.
सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों के पास रिजर्व में ईवीएम एवं बैलट पेपर सुरक्षित रखवाए गए हैं. चुनाव प्रक्रिया संपन्न करवाने के दौरान अगर किसी बूथ पर ईवीएम में तकनीकी खराबी आती है उस स्थिति में सेक्टर मजिस्ट्रेट के द्वारा संबंधित बूथ पर पहुंचकर ईवीएम को बदलते हुए, ईवीएम को सेटिंग करवा कर उसे सील करने का कार्य किया जाएगा. बूथों पर रवाना होने के पूर्व सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को मास्टर ट्रेनर बाबुल शाह एवं राजवंश राम के द्वारा ट्रेनिंग देने का कार्य किया गया.