बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: किशोरी के साथ छेड़खानी, शिकायत दर्ज - kaimur news

जिले में शौच के लिए जा रही किशोरी के साथ छेड़खानी की वारदात सामने आई है. मामले में किशोरी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

kaimur
kaimur

By

Published : Aug 17, 2020, 10:11 PM IST

कैमूर:जिले में एक किशोरी के साथ छेड़खानी और दुर्व्यवहार करने का मामला सामने आया है. मामले में किशोरी ने चैनपुर थाने में आवेदन देकर शिकायत करते हुए कार्रवाई कि मांग की है.

शौच के लिए निकली थी किशोरी
दिए गए आवेदन में पीड़ित किशोरी ने बताया कि सुबह वे शौच के लिए जा रही थी. इसी दौरान उसके घर के बगल में रहने वाला एहसान अली उर्फ पप्पू उसके पास एक मोबाइल लेकर आया और बोला कि तुम्हारा एक वीडियो बनाए है. उसे वायरल कर देंगे इसलिए अपना मुंह बंद रखना. इसके बाद वो छेड़खानी करने लगा. इसका विरोध करने पर उस युवक ने किशोरी के साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया.

युवक ने दी जान से मारने की धमकी
इसके बाद जब किशोरी ने शोर मचाया तो ग्रामीण जुटने लगे, जिसे देखकर युवक मौके पर से भाग निकला. इसके बाद पीड़ित किशोरी किसी तरह अपने घर पहुंची. जब घर पहुंची तो युवक तलवार लेकर वहां भी आ गया और उसे धमकी देने लगा कि अगर थाना में जाकर शिकायत करोगी तो जान से मार देंगे.

दोनों आवेदनों की हो रही जांच
इस संबंध में जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया गया कि पीड़ित किशोरी के द्वारा छेड़खानी के मामले में आवेदन दिया गया है. वहीं, दूसरे पक्ष के द्वारा भी कई आरोप लगाते हुए आवेदन दिया गया है. दोनों आवेदनों पर मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details