कैमूर-(भभुआ):बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) के बावजूद सूबे में अवैध शराब कारोबार (Illegal Liquor Business in Kaimur) का धंधा तेजी से फलफूल रहा है. ताजा मामला नावादा का है जहां पुलिस और उत्पाद विभाग (Excise Department) ने ट्रक में लोड जिंक खाद बोरे के नीचे छिपाकर ले जा रही 2557 लीटर अंग्रेजी शराब को बरामद (Huge Amount of Liquor Seized) किया है, दो तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें-शराब तस्करी के अफवाह पर गिरफ्तार युवक को ग्रामीणों ने पुलिस से छुड़ाया
दरअसल,मोहनिया उत्पाद विभाग चेक पोस्ट पर एंटी लिकर टास्क फोर्स के साथ उत्पाद विभाग की टीम एवं मोहनिया पुलिस ने अहले सुबह ट्रक में लोड जिंक खाद बोरे के नीचे छिपाकर ले जा रही भारी मात्रा में शराब को बरामद कर दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है.
गिरफ्तार दोनों तस्कर गांव नगला झावर, ग्यासपुर थाना सौरिख, जिला कन्नौज उत्तर प्रदेश के बताया जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि मोहनिया के उत्पाद चेक पोस्ट पर एंटी लेकर टास्क फोर्स के प्रभारी एसआई राजीव कुमार, उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर देवव्रत कुमार के साथ मोहनिया पुलिस की मौजदगी में शराब को लेकर वाहन जांच किया जा रहा था.