बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर में ट्रक मशीनरी के ड्राइवर और मजदूरों का हड़ताल, 3 महीनों से नहीं हुआ है वेतन भुगतान - Employees strike in Kaimur

कैमूर में वेतन न मिलने की वजह से प्राइवेट कंपनी के कर्मचारियों ने हड़ताल (Employees strike in Kaimur) का ऐलान कर दिया है. कर्मचारियों ने वेतन मिलने के बार-बार आश्वासन मिलने के बाद हड़ताल का फैसला किया है. पढ़ें पूरी खबर...

ट्रक मशीनरी के ड्राइवर और मजदूरों ने हड़ताल
ट्रक मशीनरी के ड्राइवर और मजदूरों ने हड़ताल

By

Published : Dec 16, 2022, 5:14 PM IST

कैमूर: बिहार के कैमूर में ट्रक मशीनरी के ड्राइवर और मजदूरों ने हड़ताल (Employees strike in Kaimur) का ऐलान किया है. बताया जा रहा है कि ड्राइवर और मजदूरों ने 3 माह से मजदूरी भुगतान (non payment of salary in Kaimur) नहीं होने से नाराज होकर हड़ताल शुरु किया. सभी मोहनिया थाना क्षेत्र के मुठानी के समीप स्थित स्पायरो इन्फ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड में कार्यरत है.

ये भी पढ़ें-बेतिया में मारपीट के विरोध में हड़ताल पर रहे नर्सिंग स्टाफ व डॉक्टर, मरीज की मौत पर किया था दुर्व्यवहार


तीन महीनों से नहीं हुआ वेतन का भुगतान:बताया जा रहा है कि मुठानी के समीप स्थित स्पायरो इन्फ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड में कार्यरत ट्रक व मशीनरी के ड्राइवर व मजदूरों को पिछले तीन महीने से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है. जिससे नाराज होकर सभी हड़ताल पर बैढ गए हैं.

"पिछले 3 महीनों से हम लोग का वेतन नहीं मिल रहा है और बार-बार कहने पर भी कंपनी की तरफ से कोई सुनवाई नहीं होती तीन बार से आश्वासन मिला है कि आप को वेतन टाइम पर दिया जाएगा. लेकिन बार-बार आश्वासन देने पर भी कंपनी ने हम लोग को वेतन नहीं दिया"-विजयपाल, मजदूर

वेतन नहीं मिलने तक जारी रहेगा हड़ताल:सभी कर्मचारियों को कहा गया था कि 15 दिसंबर तक सभी के वेतन का भूगतान कर दिया जाएगा. लेकिन अभी तक किसी को वेतन नहीं दिया गया है. कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उनके वेतन का भूगतान नहीं किया जाएगा तब तक उनलोगों का हड़ताल जारी रहेगा. कर्मचारियों का कहना है कि वेतन नहीं मिलने के कारण परिवार भुखमरी के कगार पर आ गया है.

"बुधवार तक सैलरी आ जाएगा मैंने यहां से बिल बनाकर भेज दिया है और सभी मजदूरों को जल्द से जल्द उनकी सैलरी मिल जाएगी"-श्रीनिवासन, अधिकारी, स्पायरो इन्फ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड

ये भी पढ़ें-सहरसा: भूख हड़ताल पर बैठे होमगार्ड अभ्यर्थी, पुलिस अधिकारी पर पैसे लेकर बहाली का लगाया आरोप.

ABOUT THE AUTHOR

...view details