बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नियोजित शिक्षकों ने जेल भरो आंदोलन की दी चेतावनी, फूंका CM नीतीश का पुतला - कैमूर में शिक्षकों ने फूंका सीएम का पुतला

अपनी मांग को लेकर 17 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे नियोजित शिक्षकों ने जिले के एकता चौक पर सीएम नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. इस दौरान शिक्षकों ने बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सरकार से जल्द से जल्द मांगों को पूरी करने की मांग की.

कैमूर
कैमूर

By

Published : Feb 24, 2020, 8:53 AM IST

कैमूर:जिला मुख्यालय भभुआ के एकता चौक पर नियोजित शिक्षकों ने सीएम नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. इस दौरान शिक्षकों ने बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सरकार से जल्द से जल्द मांगों को पूरी करने की मांग की. साथ ही हड़ताल कर रहे शिक्षकों के गिरफ्तारी के आदेश को लेकर कहा कि सरकार आगर कोई कार्रवाई करती है तो हम सब जेल भरो आंदोलन की शुरुआत करेंगे.

बता दें कि शिक्षक अपनी मांग को लेकर 17 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे नियोजित शिक्षकों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता तब तक वे लोग हड़ताल करेंगे. अगर सरकार की ओर से कोई कार्रवाई की जाती है तो वो उसके खिलाफ अवाज भी उठाएंगे.

पेश है रिपोर्ट

जब तक मांग पूरी नहीं होती तबतक जारी रहेगी हड़ताल
शिक्षकों के अनिश्चितकालीन हड़ताल का नेतृत्व कर रही शिक्षक संघ की उपाध्यक्ष माला देवी ने कहा कि जब तक हमारी मांग पूरा नहीं हो जाती. हम हड़ताल से वापस लौटने वाले नहीं हैं. सरकार की कार्रवाई से हम डरने वाले नहीं हैं. सरकार चाहे जो कर ले वे बैकफुट पर नहीं आने वाले हैं. जब तक सरकार उनकी मांगों को पूरी नहीं करेगी हड़ताल जारी रहेगा.

सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते नियोजित शिक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details