कैमूर: जिला मुख्यालय भभुआ में नियोजित शिक्षकों ने कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक किया. इस दौरान उन्होंने सार्वाजनिक स्थानों पर जाकर लोगों के बीच मास्क वितरण किया. साथ ही लोगों का हैंडवॉश भी कराया.
कैमूर: नियोजित शिक्षकों ने कोरोना के प्रति लोगों को किया जागरूक - बिहार में कोरोना
कैमूर में नियोजित शिक्षकों ने लोगों को कोरोने के बारे में जानकारी दी. इस दौरान सभी का हैंडवॉश भी कराया.
शिक्षकों ने चालाया जागरुकता अभियान
इस दौरान नियोजित शिक्षक संघ के महामंत्री रामाश्रय द्विवेदी ने कहा कि सरकार ने शिक्षकों को होली के महापर्व पर भी वेतन नहीं दिया. बावजूद शिक्षक अपना कर्त्तव्य निभा रहें है. सभी शिक्षक लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ सर्वाजनिक स्थानों पर जाकर मास्क भी बांट रहे हैं. साथ ही हैंडवॉश भी कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत लगभग एक हजार लोगों के बीच मास्क वितरण किया गया और हैंडवॉश कराया गया.
नीतीश सरकार के खिलाफ आक्रोश
वहीं, दूसरी तरह संघ संयोजक प्रवीण कुमार ने कहा कि लोगों को नीतीश सरकार की गलत नीतियों और कोरोना से बचाव के लिए मानवीय धर्म को निभाते हुए लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया जा रहा है. साथ ही नीतीश सरकार की गलत नीतियों को लोगो तक पहुंचाया जा रहा है ताकि कोरोना और नीतीश की गलत नीतियों से समाज को बचाया जा सकें.