बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर में नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रत्याशियों को बांटा गया चुनाव चिह्न, प्रत्याशियों के खिले चेहरे - ETV Bihar News

बिहार में नगर निकाय चुनाव (Municipal elections in Bihar) को लेकर पहले चरण के मतदान को लेकर आज प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह बांटा गया. भभुआ में भी निकाय चुनाव को लेकर प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न बांटा गया. पढ़ें पूरी खबर.

नगर निकाय चुनाव को लेकर बांटा गया चुनाव चिन्ह
नगर निकाय चुनाव को लेकर बांटा गया चुनाव चिन्ह

By

Published : Sep 25, 2022, 10:55 PM IST

कैमूर (भभुआ): बिहार के कैमूर में नगर निकाय चुनाव (Municipal elections in Kaimur) को लेकर चुनाव चिन्ह बांटा गया. रविवार को भभुआ अनुमण्डल कार्यालय में नगर निकाय चुनाव के लिए सभी प्रत्याशियों को एसडीएम के द्वारा चुनाव चिह्न बांटा गया. जिसके बाद सभी प्रत्याशियों के चेहरे खिल गए. सभी प्रत्याशी चुनाव की तैयारी में जोर-शोर से जुटे हुए हैं.

ये भी पढ़ें- नगर निकाय चुनाव 2022: राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रत्याशियों को आवंटित किए चुनाव चिन्ह

प्रत्याशियों को बांटा गया चिनाव चिह्न: कैमूर में नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा पूरी तैयारी की जा रही है, ताकि मतदान करने में किसी भी मतदाताओं को कोई दिक्कत नहीं हो. वहीं सुरक्षा के दृष्टि से भी अधिकारियों द्वारा जगह-जगह पर पुलिस बल की तैनाती की जा रही है. भभुआ अनुमण्डल पदाधिकारी साकेत कुमार ने बताया कि चुनाव के लिए सभी प्रत्याशियों को उनका चुनाव चिह्न दे दिया गया है. बता दें कि 10 अक्टूबर को पहले चरण में कैमूर में नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान होगा.

"36 चुनाव चिह्न हैं, जिसे हम लोगों ने क्रम के हिसाब से सभी लोगों को एक-एक कर दे दिए हैं. हालांकि प्रत्याशी अभी अपना चुनाव प्रचार कर सकते हैं, लेकिन अगर उन्हें कहीं भी सभा करना है तो वह सबसे पहले अधिकारियों से परमिशन लेकर ही सभा का आयोजन करेगा. कोई सभा बिना प्रशासन के जानकारी के बगैर नहीं किया जाएगा."-साकेत कुमार, एसडीएम, भभुआ

ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने मोतिहारी नगर निगम चुनाव में उपमेयर पद पर लगाया दांव, मुमताज अहमद ने भरा नामांकन

ABOUT THE AUTHOR

...view details