कैमूर (भभुआ): बिहार के कैमूर जिले में कड़ी सुरक्षा के बीच पैक्स (Primary Agriculture Credit Society) का मतदान हुआ. अखलासपुर प्राथमिक विद्यालय (Akhalaspur Primary School) में सुबह 6:30 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई जो शाम 4:30 बजे तक चली. वोटिंग को लेकर तीनों बूथ पर सेक्टर मजिस्ट्रेट, पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट, जनरल दंडाधिकारी सहित कई पुलिस बल टीम की तैनाती की गई थी.
ये भी पढ़ें-बक्सर में कांग्रेस नेता व पैक्स अध्यक्ष के बेटे का अपहरण, मचा हड़कंप
दरअसल, भभुआ प्रखंड के अखलासपुर पंचायत में प्राइमरी एग्रीकल्चर क्रेडिट सोसाइटी (पैक्स) के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हो रहे हैं. पैक्स के लिए अध्यक्ष पद पर 4 लोगों ने नामांकन भरा था जबकि 2 लोगों ने अपना नामांकन वापस ले लिया. इस पैक्स चुनाव में 2 लोग अध्यक्ष पद के लिए अपना भाग्य आजमा रहे हैं. मतदान स्थल पर 3 बूथ बनाए गए थे.
वहीं, इस पंचायत में कुल 1047 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. बुधवार दोपहर को 1 बजे तक तीनों बूथ पर कुल मिलाकर 60% मतदान हो चुका था. इस संबंध में जिला आपूर्ति पदाधिकारी नंद किशोर रविदास ने जानकारी देते हुए बताया कि अखलासपुर पंचायत में पैक्स के लिए अध्यक्ष पद का निष्पक्ष चुनाव कराया गया.