कैमूर (भभुआ): जिला समाहरणालय से कैमूर डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने सभी विधानसभा क्षेत्र के लिए चुनावी जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
कैमूर: DM ने चुनावी जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना - कैमूर में चुनाव की तैयारी शुरू
कैमूर में डीएम ने चुनावी जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने कहा कि 30 अगस्त को विशेष अभियान का आयोजन किया गया है.
30 अगस्त को विशेष अभियान
डीएम ने बताया कि आगामी विधान सभा आम निर्वाचन 2020 के मद्देनजर विशेष अभियान दिवस 30 अगस्त 2020 को सभी मतदान केंद्रों पर चलाया जाना है. जिसमें छूटे हुए मतदाता/दिव्यांगजन/प्रवासियों के नाम जोड़ने, नाम विलोपन और संशोधन का कार्य किया जायेगा.
लोगों को किया जायेगा जागरूक
डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बताया कि लोगों को जागरूक करने के लिए हमने विभिन्न विधानसभाओं में जागरूक रथ को रवाना किया है. 30 अगस्त को विशेष अभियान का आयोजन किया गया है. जिसमें जिसकी उम्र 18 वर्ष से अधिक हो गई है और वोटर लिस्ट में नाम नहीं है, वह फॉर्म जमा कर कर अपना नाम जुड़वा लें और अपने मत का प्रयोग कर इस कार्यक्रम में अपना सहयोग करें.