बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से बुजुर्ग की मौत, परिजनों ने की मुआवजे की मांग - etv accident news

कैमूर में तेज रफ्तार बाइक ने राह चलते बुजुर्ग को टक्कर मार दी. इस घटना में बुजुर्ग की मौत हो गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामाले की छानबीन शुरू कर दिया है. वहीं, परिजन मुआवजे की मांग कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Elderly dies in road accident in Kaimur
Elderly dies in road accident in Kaimur

By

Published : Nov 5, 2021, 4:28 PM IST

कैमूर (भभुआ):बिहार के कैमूर जिले में तेज रफ्तार ( Road Accident In Kaimur ) कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन राहगीर अनियंत्रित वाहनों का शिकार बन रहे हैं. ताजा मामला जिले के चैनपुर थाना (Chainpur Police Station) क्षेत्र के अमाव गांव का है. यहां तेज रफ्तार बाइक ने सड़क पार कर रहे एक बुजुर्ग को टक्कर मार दी. जिसमें उनकी मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

यह भी पढ़ें -स्कूल से बच्चों को लेकर लौट रहे बाइक सवार को ट्रैक्टर ने रौंदा, बेटे की मौत, पिता-बेटी की हालत गंभीर

मृतक की पहचान चैनपुर थाना क्षेत्र के अमाव गांव निवासी 70 वर्षीय राममूरत यादव के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रामसूरत यादव शुक्रवार की सुबह सैलून से दाढ़ी बनवाकर घर लौट रहे थे. सड़क पार करने के दौरान तेज रफ्तार से आ रही बाइक ने उनको जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए.

देखें वीडियो

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुटने लगी. इस दौरान लोगों की मदद से राममूरत यादव को आनन फानन में इलाज के लिये भरीगंवा पीएचसी में लाये गया. जहां प्राथमिकी इलाज के बाद चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान उनका मौत हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने सरकारी मुआवजे की मांग की है.

यह भी पढ़ें -बेगूसराय में 11 हजार वोल्ट करंट की चपेट में आया बच्चा, मौके पर ही मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details