कैमूर: जिले के अधौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरडीहा के समीप कोइलवर नदी में स्नान करने के दौरान पांव फिसलने के कारण डूबने एक वृद्ध महिला की मौतहो गई है. घटना मंगलवार की सुबह की है. मतृका की पहचान थाना क्षेत्र के ग्राम लोंदा के निवासी 55 वर्षीय सूर्यबल सिंह के रुप में हुई है.
यह भी पढ़ें -NMCH: स्वास्थ्य मंत्री कर रहे थे कोविड वार्ड का दौरा, बाहर हो गयी एक संक्रमित की मौत
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक अपनी बेटी के ससुराल ग्राम बरडीहा में दो दिनों पूर्व आए हुए थे. मंगलवार की सुबह गांव के समीप नदी में स्नान करने चले गए और कपड़े उतारने के क्रम में उनका हाथ फंस गया और वे नदी में गिर गए. इस घटना के समय आस पास कोई नहीं था. जिसके कारण दूसरे दिन यानी बुधवार की सुबह में स्थानीय लोगों की नजर पड़ी.
यह भी पढ़ें -गुजरात के राजकोट में केमिकल फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट में कटिहार के 4 मजदूरों की मौत, 11 घायल
स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना परिजनों को दी. वहीं, लोगों की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला गया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.