कैमूरः बिहार के कैमूर में ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत (Elderly Die After Being Hit by Train in Kaimur) हो गई. घटना दुर्गावती थाना क्षेत्र के अंतर्गत कर्णपुरा गांव रेलवे गेट नंबर-62 के समीप की है. पंडित दीनदयाल उपाध्याय गया रेलखंड पर एक बुजुर्ग व्यक्ति रेलवे ट्रैक पार रह थे. उसी वक्त ट्रेन आ गयी. घटनास्थल पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई.
यह भी पढ़ें- कैमूरः दुर्गावती में ट्रेन से कटकर महिला की मौत, परिवार में मचा कोहराम
आपको बताते चलें कि मृतक शेषनाथ शर्मा (वर्ष 78) टेंगा पोस्ट डेढगांवा थाना रेवतीपुर जिला गाजीपुर उत्तर प्रदेश के बताए जाते हैं. वे शनिवार के दिन मोहनिया थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव अपने बहन के घर जा रहे थे. अचानक कर्णपुरा गांव के समीप रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान किसी ट्रेन की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
कैमूर में बुजुर्ग की मौत की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे मृतक के रिश्तेदार शैलेंद्र शर्मा ने दुर्गावती थाने की पुलिस को घटना से अवगत कराया. मौके पर पहुंची दुर्गावती पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है. पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर हॉस्पिटल भभुआ भेज दिया.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP