कैमूर (भभुआ): जिले मेंकोरोनाका कहर जारी है. पिछले 48 घंटे में कोरोना से 6 महिला समेत आठ लोगों की मौत हुई है. अब कोरोना से मरने वालों की संख्या पहुंचकर 45 हो गई है. वहीं आज 81 नए मामले सामने आए हैं. राहत की बात यह है कि 143 लोगों ने कोरोना को मात देकर घल लौट गए हैं.
कोरोना से 8 की मौत
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, कैमूर में कोरोना से आठ लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में 6 महिला भी शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, भभुआ व्यवहार न्यायालय के वरीय अधिवक्ता की पत्नी भी शामिल है. जिले में अब मरने वालों की संख्या 45 हो गई है.