बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूरः होली के बाजार पर दिख रहा कोरोना का असर, सुस्त पड़ा कारोबार - holi market in kaimur

दुकानदारों ने बताया कि हर बार की तुलना में इस बार दुकानदारी नहीं के बराबर हो रही है. ऐसे में कारोबारियों का चिंता सता रही है कि उनके घरों में होली कैसे मनेगी.

kaimur
kaimur

By

Published : Mar 27, 2021, 5:59 PM IST

कैमूर(भभुआ): होली का बाजार इस बार फीका दिख रहा है. कोरोना संक्रमण का असर बाजार पर साफ नजर आ रहा है. होलीके नाम पर दुकान सजाए दुकानदार मायूस हो गए हैं.

ग्राहकों को लुभाने के लिए होली पर बेचे जा रहे पटाखे

ये भी पढ़ेंः मोदी पिचकारी से होगी रंगों की बौछार, नरेन्द्र मोदी मुखौटे की भारी डिमांड

जिला मुख्यालय भभुआ सहित अन्य बाजारों का भी यही हाल है. कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन के बाद बाजार अभी तक पूरी तरह से रफ्तार नहीं पकड़ पाया है. लॉकडाउन में बेरोजगार हुए बहुत से लोगों को रोजगार नहीं मिल पाया है, इसका असर होली के बाजारों पर भी पड़ रहा है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ेंः होलिका दहन को लेकर DM ने जारी किया गाइडलाइन, दिए कई आवश्यक निर्देश

भभुआ के दुकानदारों ने 'हर बार की तुलना में इस बार दुकानदारी नहीं के बराबर हो रही है. कोरोना काल में लगे लॉकडाउन में बहुतों की आमदनी ठप पड़ गई या कम हो गई. यही कारण है कि होली का बाजार भी फीका दिख रहा है. बहुत से लोग एक-दूसरे से दूरी बनाकर रखने के लिए भी रंग और गुलाल नहीं खरीद रहे हैं.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details