कैमूर: बिहार के कैमूर में पिछले दो दिनों की मूसलाधार बारिश ( Heavy Rain In Kaimur ) से जिले की सभी नदियां उफान पर हैं. वहीं दुर्गावती नदी की जलस्तर बढ़ने के बाद सोनहन थाना क्षेत्र के मिरियां गांव में घुटने भर से ज्यादा पानी जमा हो गया है. गांव पूरी तरह तालाब में तब्दील हो गया है. वहीं किसानों के खेतों में पानी घुसने से फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है. ग्रामीणों ने प्रशासन से इस समस्या से निजात पाने के लिए गुहार लगाई है.
ये भी पढ़ें :सैकडों एकड़ खेत हुए जलमग्न, धान की फसल बर्बाद
मिरियां गांव के ग्रामीणों ने बताया कि दो दिन से हो रहे लगातार बारिश की वजह से गांव नदी में तब्दील हो गया है. क्योंकि गांव के बगल में ही दुर्गावती नदी है, जो उफान पर है. गांव में लोग लाठी डंडे के सहारे चल रहे हैं. इसके साथ ही गांव के खेत में लगी फसल भी बर्बाद हो गई है.