कैमूर(भभुआ):इन दिनों कोरोना संक्रमणकी रफ्तार काफी तेजी से बढ़ रहा है. लेकिन वार्डों के सैनिटाइजेशन की रफ्तार काफी सुस्त है. जिले में प्रतिदिन कोरोना मरीजों की संख्या दहाई के आंकड़े में सामने आ रहे हैं. जिला प्राशासन की ओर से लोगों को जागरूक करने को लेकर लगातार प्रयास किया जा रहा है. इसके बाद भी लोगों की लापरवाहीजारी है.
ये भी पढ़े:खगड़िया: बिना सैनिटाइज किए ही खुले कई स्कूल, मास्क का भी नहीं हुआ वितरण
जिले में बनाए जा चुके है कंटेनमेंट जोन
अबतक जिले में लगभग 60 कंटेनमेंट जोन बनाए जा चुके हैं. जिला प्रशासन की ओर से बचाव के इंतजाम कर लोगों को कोरोना से बचाने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं भभुआ नगर परिषद की ओर से नगर के सभी वार्डों में दवा का छिड़काव कराया जा रहा है. ताकि किसी भी तरह के कीटाणु उत्पन्न न हो. शाम के समय में नगर परिषद के कर्मी वाहन पर फॉगिंग मशीन रखकर गलियों में दवा का छिड़काव कर रहे हैं.
लोगों ने की सराहना
नगर परिषद के इस पहल की लोगों ने सराहना की है. गौरतलब है कि कोरोना महामारी के साथ-साथ इन दिनों भभूआ नगर परिषद में मच्छरों का भी प्रकोप बढ़ गया है. मच्छरों के बढ़ते प्रकोप से लोग काफी परेशान थे.
ये भी पढ़े: कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए एक बार फिर से निगम प्रशासन तैयार, शहर होगा सैनिटाइज
सैनिटाइजेशन में नहीं आई तेजी
नगर परिषद में दवा छिड़काव कराने का कार्य शुरू कर दिया गया है. लेकिन अबतक गलियों और मकानों को सैनिटाइज करने का काम नहीं शुरू किया गया है. लोगों में इस बात को लेकर असंतोष है कि बीते वर्ष की तरह इस बार सैनिटाइजेशन का कार्य नहीं कराया जा रहा है. जबकि कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है. लोगों ने बताया कि बीते वर्ष लॉकडाउन के समय में नगर परिषद की ओर से सभी गलियों को सैनिटाइज किया गया था. इसके लिए पटना से विशेष तौर पर मशीन मंगाई गई थी.
लेकिन इस बार संक्रमण की रफ्तार तेज होने के बाद भी अभी तक किसी भी वार्ड में सैनिटाइजेशन का काम शुरू नहीं किया गया है.