कैमूर: मंगलवार को नशा मुक्ति दिवस के उपलक्ष पर नशामुक्ति के प्रति लोगों को प्रेरित और जागरूक करने के लिए विश्व उत्पाद विभाग की ओर से प्रभात फेरी निकाली गई. जिसमें जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी और एसपी दिलनवाज अहमद ने हरी झड़ी दिखाकर प्रभात फेरी को रवाना किया. रैली में सैकड़ों की संख्या में बच्चों के साथ लोग शामिल हुए.
कैमूर: नशा मुक्ति के लिए निकाली गई प्रभात फेरी, DM और SP ने मिलकर की लोगों से अपील - एसपी दिलनवाज अहमद
एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि नशा को लेकर पुलिस पूरी मुस्तेद है. जिले में शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. लेकिन नशा मुक्ति अभियान में लोगों के सहयोग की जरूरत है. तभी नशा मुक्ति पूर्ण रूप से हो पाएगी.
'नशा छोड़ने से परिवारों की जिंदगियां बदल गईं'
डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बताया कि प्रशासन की ओर से लगातार नशा मुक्ति के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि बिहार में कई ऐसे परिवार हैं जिनकी जिंदगी नशा छोड़ने से बदल गई हैं. ऐसे में उन्होंने लोगों से नशा की आदत छोड़ने की अपील की.
'अभियान में लोगों के सहयोग की जरूरत'
मौके पर मौजूद एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि नशा को लेकर पुलिस पूरी मुस्तेद है. जिले में शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर सै जो कानून बनाये गए हैं, पुलिस उसका पूरा अनुपालन कर रही है. लोगों को भी पुलिस का सहयोग करना होगा. ऐसे में यह आम जनता की नैतिक जिम्मेदारी है कि वो नशा मुक्त समाज के निर्माण में पुलिस की सहायता करें.