कैमूर: 55 साल के झुन्नू राम ने तीन शादियां की थी, लेकिन तीनों पत्नियों ने छोड़ दिया. पत्नियों की बेवफाई से परेशान झु्न्नू नशे का आदी हो गया. गांजा की ऐसी लत लगी कि उसी के चलते झुन्नू की मौत हो गई. बुधवार को तालाब के पास उसका शव मिला. उसकी जेब में गांजा पड़ा हुआ था. घटना बिहार के कैमूर (Kaimur) जिला के चैनपुर थाना (Chainpur Police Station) क्षेत्र की है.
यह भी पढ़ें-#JeeneDo: पहले दो बहनों के साथ किया गैंगरेप, फिर जहर पिलाकर मार डाला, अब बिहार से गिरफ्तार
झुन्नू राम का शव भरीगांवा गांव के तालाब के पास बुधवार को मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल (Sadar Hospital Bhabhua) भेज दिया. स्थानीय लोगों के अनुसार झुन्नू अपनी मां के साथ कोइंदी गांव में रहता था. सोमवार को झुन्नू की मां की मौत हो गई थी. झुन्नू ने घर के पास ही मां के शव को दफना दिया था.
इसके बाद वह घर से लापता था. बुधवार को महिलाओं ने शव देखा तो गांव के लोगों को खबर दी. ग्रामीणों ने बताया कि झुन्नू राम कि तीन शादियां हुई थी. तीनों ने झुन्नू को छोड़ दिया. पहली शादी के कुछ समय बाद ही पत्नी ने झुन्नू राम को छोड़ दिया था. इसके बाद उसने राधिका देवी नाम की एक महिला से विवाह किया. वह महिला भी 5 साल बाद झुन्नू को छोड़कर चली गई. झुन्नू ने तीसरी शादी एक शादीशुदा महिला से की जो पहले से 2 बच्चों की मां थी. उसका नाम लक्ष्मीना देवी था.
लक्ष्मीना ने झुन्नू से शादी करने के लिए एक शर्त रखी थी कि अगर वह अपनी संपत्ति में हिस्सेदार बनाएगा तभी उससे शादी करेगी. झुन्नू ने अपनी आधा से ज्यादा जमीन लक्ष्मीना के नाम कर दी. इसके कुछ समय बाद ही लक्ष्मीना ने जमीन सोनहन थाना क्षेत्र के गौरी शंकर राम की पत्नी धर्मशिला देवी के हाथों बेच दिया और फरार हो गई. झुनू राम फिर से अकेले रह गया था.
इसके बाद झुन्नू गांजा के नशे में रहने लगा. सोमवार को उसकी वृद्ध मां की मौत हो गई. झुन्नू ने मां के शव को उस जमीन में दफना दिया जिसे उसने पत्नी लक्ष्मीना देवी के नाम लिखा था और लक्ष्मीना ने धर्मशिला को बेच दिया था. धर्मशिला ने गांव में आकर इसका विरोध भी किया था कि उनके जमीन में शव क्यों दफनाया गया. इसके 1 दिन बाद संदिग्ध परिस्थिति में झुन्नू राम का शव दूसरे गांव भरीगांवा में तालाब के पास पेड़ के नीचे से बरामद किया गया. झुन्नू अपने परिवार में अकेले सदस्य बचे थे. उनकी तीन बहने हैं. जिनकी शादी काफी समय पहले हो चुकी है. झुन्नू राम की मौत कैसे हुई? वह अपने गांव कोइंदी से दूसरे गांव भरीगांवा तालाब के पास कैसे पहुंचे? यह अनसुलझी पहेली बनी हुई है.
"ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर चैनपुर थाना लाया था. प्रथम दृष्टया जांच के दौरान शव पर कहीं चोट के निशान नहीं पाए गए. तलाशी लेने पर मृतक की जेब से गांजा की एक पुड़िया बरामद की गई है. पूछताछ के दौरान यह भी जानकारी मिली है कि मृतक गांजा पीने का आदी था. वृद्ध की मौत कैसे हुई इस मामले से संबंधित कोई साक्ष्य या जानकारी अभी तक प्राप्त नहीं हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा."- रामरतन पंडित, प्रभारी थानाध्यक्ष, चैनपुर
यह भी पढ़ें-शिक्षक को जूते-चप्पलों की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया, जानिए क्या है वजह