कैमूर:बिहार में पूर्ण शराबबंदीहै. इसके बावजूद आए दिन शराब तस्कर नए तरीकों से शराब की तस्करी कर रहे हैं. कैमूर में शराब की खेप पकड़ी गयी है. दुर्गावती थाने की पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर एक ट्रक को पकड़ा है. जिसमें करीब 35 लाख रुपए की शराब छिपाकर लायी जा रही थी. एनएच पर पकड़े गए ट्रक में संतरा लदा था, उसमें छुपाकर शराब रखी थी. ट्रक को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये भी पढ़ेंःSiwan Hooch Tragedy : सिवान में मरने वालों की संख्या हुई 5, कई गंभीर.. 10 गिरफ्तार
संतरे के ट्रक से शराब बरामद: यह मामला जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत डिडखिली एनएच 2 स्थित टोल प्लाजा का है. जहां से गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग और कैमूर पुलिस ने संयुक्त अभियान के तहत एक यूपी की तरफ से आ रहे ट्रक को पकड़ा है. जिसमें कुल 352 पेटी यानि 3533.4 लीटर शराब जब्त की गयी है. गिरफ्तार ड्राइवर की पहचान उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिला अंतर्गत घंघेरी थाना क्षेत्र के कोसेरी गांव निवासी आकाश कुमार के रूप में की गयी.