बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Kaimur News: संतरे के नीचे छिपाकर रखी थी 352 पेटी शराब, उत्पाद विभाग ने ऐसे पकड़ी माफिया की होशियारी - बिहार में पूर्ण शराबबंदी

बिहार के कैमूर में संतरे से लदे ट्रक में शराब को छिपाकर लायी जा रही थी. इसकी सूचना मिलने पर उत्पाद विभाग और जिला पुलिस की टीम ने ट्रक की जांच की. तस्कर संतरे के नीचे छिपाकर शराब रखी थी. पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है. पढे़ं पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 23, 2023, 4:17 PM IST

कैमूर:बिहार में पूर्ण शराबबंदीहै. इसके बावजूद आए दिन शराब तस्कर नए तरीकों से शराब की तस्करी कर रहे हैं. कैमूर में शराब की खेप पकड़ी गयी है. दुर्गावती थाने की पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर एक ट्रक को पकड़ा है. जिसमें करीब 35 लाख रुपए की शराब छिपाकर लायी जा रही थी. एनएच पर पकड़े गए ट्रक में संतरा लदा था, उसमें छुपाकर शराब रखी थी. ट्रक को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ये भी पढ़ेंःSiwan Hooch Tragedy : सिवान में मरने वालों की संख्या हुई 5, कई गंभीर.. 10 गिरफ्तार


संतरे के ट्रक से शराब बरामद: यह मामला जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत डिडखिली एनएच 2 स्थित टोल प्लाजा का है. जहां से गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग और कैमूर पुलिस ने संयुक्त अभियान के तहत एक यूपी की तरफ से आ रहे ट्रक को पकड़ा है. जिसमें कुल 352 पेटी यानि 3533.4 लीटर शराब जब्त की गयी है. गिरफ्तार ड्राइवर की पहचान उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिला अंतर्गत घंघेरी थाना क्षेत्र के कोसेरी गांव निवासी आकाश कुमार के रूप में की गयी.

उत्पाद अधीक्षक ने बताया: कैमूर उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि इस ट्रक को पानीपत से बिहार लाया जा रहा था. इस खेप को छिपाने के लिए तस्करों ने इसमें कई संतरे के पैकेट भर दिए थे. ताकि जांच पड़ताल में पुलिस की नजरों से बच जाए. पूछताछ में ट्रक चालक ने बताया था कि संतरे रखे हैं. पकड़े गए शराब की खेप की कीमत करीब 35 लाख रुपये आंकी गई है.

"ट्रक को पानीपत से बिहार लाया जा रहा था. पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने संयुक्त छापेमारी करते हुए डीडीखिला टोल प्लाजा के पास पकड़ा है. इस खेप को छिपाने के लिए तस्करों ने कई संतरे के पैकेट भर दिए थे. ताकि जांच पड़ताल में पुलिस की नजरों से बच जाए". -राकेश कुमार,उत्पाद अधीक्षक कैमूर

पढ़ें-शराबबंदी वाले बिहार में खूब पी जा रही शराब, दरभंगा में 69 शराबी गिरफ्तार


ABOUT THE AUTHOR

...view details