बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गुजरात से झारखंड जा रही डबल डेकर बस हुई दुर्घटनाग्रस्त

कैमूर के कुदरा थाना क्षेत्र में गुजरात से झारखंड की ओर से जा रही एक डबल डेकर बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस घटना में सभी यात्री बाल-बाल बच गए. सभी यात्रियों को दूसरे बस के माध्यम से गंतव्य के लिए भेजा गया.

कैमूर
कैमूर

By

Published : Apr 12, 2021, 11:04 AM IST

कैमूर: जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के पछाह गांज के पास रविवार की शाम गुजरात से झारखंड जा रही एक डबल डेकर बस जीटी रोड पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बस में लगभग 80 लोग सवार थे. जिनमें से अधिकांश लोग झारखंड के गिरिडीह और अन्य जगहों पर जाने वाले थे. बस में सवार सभी यात्री बाल-बाल बच गए.

इसे भी पढ़े:जक्कनपुर में बस कंडक्टर की चाकू घोंपकर हत्या

जानकारी के मुताबिक, यात्री बस गुजरात के सूरत से झारखंड जा रही थी. इस बीच पछाह गंज के पास जीटी रोड पर पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने बस में टक्कर मार दी. ट्रक के टक्कर से बस क्षतिग्रस्त हो गई और यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि बस में सवार किसी भी यात्रियों को किसी भी तरीके का नुकसान नहीं हुआ. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. बाद में सभी यात्रियों को दूसरे बस के माध्यम से गंतव्य तक भेजना पड़ा.

इसे भी पढ़े:बिहार में हो सकती है भीषण गर्मी, आज से इन 14 जिलों में हीट वेव के आसार

सभी यात्री सुरक्षित
कुदरा थाना अध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि बस में सवार सभी लोग सुरक्षित थे. किसी को भी अस्पताल पहुंचाने की जरूरत नहीं पड़ी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details