बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: कुत्तों के झुंड ने हिरण पर किया अटैक, इलाज के लिए भेजा गया अस्पताल

कुत्तों के झुंड ने हिरण पर हमला कर दिया है. जिससे हिरण बुरे तरीके से जख्मी हो गया है. जख्मी हिरण को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.

घायल हिरण
घायल हिरण

By

Published : Feb 2, 2021, 6:47 AM IST

Updated : Feb 2, 2021, 7:57 AM IST

कैमूर: जिले के नुआंव के वसनपुर सिवान में कुत्तों के झुंड ने हिरणपर हमला बोल दिया. जिससे हिरण बुरी तरह से घायल हो गया है. ग्रामीणों की मदद के किसी तरह हिरण को बचाया गया. घायल हिरण को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.

वन विभाग को दी जा चुकी है सूचना
बता दें कि नुआंव के वसनपुर सिवान में काफी संख्या में हिरण देखने को मिलता है. जिसे लेकर स्थानीय ग्रामीणों के माध्यम से वन विभाग को भी सूचना पहले से दे दिया गया है.

इसे भी पढ़ें:10 साल में 7000 नाबालिग बच्चे लापता, बाल तस्करी के मामले में तीसरे नंबर पर बिहार

जख्मी हुआ हिरण
एक हिरण सिवान से बाहर निकल गया था. वहां मौजूद कुत्तों ने हिरण पर हमला बोल दिया, जिससे हिरण बुरी तरह से जख्मी हो गया.

इस संबंध में थानाध्यक्ष सुनीत कुमार सिंह ने बताया कि-
कुत्तों की झुंड ने हिरण पर हमला बोल दिया है. ग्रामीणों के माध्यम से सूचना पर घायल हिरण को प्राथमिक इलाज के लिए ले जाया गया है. साथ ही इसकी सूचना वन विभाग के कर्मियों को भी दिया गया है.-सुनीत कुमार सिंह, थानाध्यक्ष

Last Updated : Feb 2, 2021, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details