बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में गरीबों की सेवा में लगे ये डॉक्टर दम्पति, मुफ्त में राशन कर रहे वितरण - covid 19

लॉकडाउन की वजह से गरीब परिवार जूझता दिख रहा है. गरीबों की समस्या ज्यादा बढ़ गई है. कैमूर में एक डॉक्टर परिवार इस हालात में गरीबों की लगातार मदद कर रहा है.

कैमूर
कैमूर

By

Published : Apr 1, 2020, 8:27 AM IST

कैमूर: कोरोना का खौफ अब लगातार बढ़ता ही जा रहा है. बिहार में भी मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में लॉकडाउन की वजह से सबसे ज्यादा परेशानी गरीबों को उठानी पड़ रही है. इससे इतर, जिले के कुदरा प्रखंड डॉक्टर दम्पति गरीबों में मुफ्त दवा और राशन वितरण कर मिसाल कायम कर रहे हैं.

डॉक्टर दम्पति कोरोना के इस संकट में ग्रामीणों को खाने का सामान उपलब्ध कराते हैं. साथ ही पूरे कुदरा प्रखंड के लोगों को मुफ्त में एम्बुलेंस सेवा भी उपलब्ध कराते हैं और मुफ्त इलाज करते हैं.

गरीबों में राशन बांटती डॉक्टर रीता

'फ्री में करते हैं इलाज'
बता दें कि डॉ. संजय कुमार और उनकी पत्नी डॉ. रीता कुदरा में प्राइवेट क्लिनिक का संचालन करते हैं. डॉ. संजय बताते हैं कि कुदरा प्रखंड के लोगों के लिए वो और उनकी पत्नी मरीजों को मुफ्त में इलाज और एम्बुलेंस सेवा दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना के इस संकट में कुदरा प्रखंड के लोगों के साथ उनका परिवार पूरी तरह से समर्पित है. डॉ संजय ने बताया कि कुदरा प्रखंड के किसी कोने से लोगों को बस हॉस्पिटल के नंबर पर संपर्क करना है. इसके बाद हॉस्पिटल की एम्बुलेंस मरीज को लेने उसके घर जाएगी और उन्हें अस्पताल तक पहुंचाएगी. इसके लिए मरीज या उनके परिजनों से एक रुपये भी नहीं लिया जाएगा. वहीं, डॉक्टर परिवार ने सभी को सोशल डिस्टेंस अपनाने की भी सलाह दी है.

डॉक्टर संजय और उनकी पत्नी डॉक्टर रीता

बिहार में 22 कोरोना पॉजिटिव
बता दें कि डॉक्टर के इस परिवार ने अभी तक 300 लोगों के बीच राहत सामग्री और दवा पहुंचा चुकी है. वहीं, अगर बिहार में कोरोना वायरस के मरीजों की बात करें तो बिहार में अब तक 22 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें 1 की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details