कैमूर:कोरोना के इस बढ़ते प्रकोप के दौरान बाल रोग चिकित्सक अरविंद कुमार द्विवेदी ने लोगों से समय परइलाज कराने की अपील की है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के इस दौर में समय से अस्पताल पहुंचकर बीमार लोग अपना इलाज कराएं. इलाज में किसी तरह की लापरवाही घातक हो सकती है.
ये भी पढ़ें:पटना: ABVP सदस्यों ने श्मशान घाट को किया सैनिटाइज, लोगों को किया जागरूक
6 दिनों में आया सुधार
बाल रोग चिकित्सक अरविंद कुमार द्विवेदी ने बताया कि बीते दिनों इनके चिकित्सक मित्र ने अपने परिचित गुरु जी को बीते 10 दिनों से बुखार, खांसी, सांस लेने में होने की परेशानी की जानकारी दी. उनका ऑक्सीजन लेवल चेक कराया गया, जो 86-88 था. ऐसी स्थिति में वाराणसी के चिकित्सकों से भी परामर्श लिया गया. लेकिन वहां के चिकित्सकों ने इलाज को लेकर सकारात्मक रुख नहीं दिखाया. इसके बादसदर अस्पताल में गुरुजी का इलाज शुरू किया गया. इलाज प्रारंभ करने के बाद 6 दिनों में उनमें काफी सुधार आया. जिसके बाद वह अपने घर को चले गए.