बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जीएनएम स्कूल में बने कोविड केयर सेंटर का जायजा लेने पहुंचे डीएम, बोले - धैर्य और साहस के साथ संघर्ष करना है - कटरा कला गांव

मोहनिया प्रखंड के कटरा कला गांव के जीएनएम स्कूल व हॉस्टल में बने कोविड केयर सेंटर का आज डीएम ने निरीक्षण किया. इस दौरान उनके संग एसपी सहीत कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

kaimur
जायजा लेने पहुंचे डीएम

By

Published : Apr 21, 2021, 12:09 AM IST

कैमूर: जिले के मोहनिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या और उनके इलाज को लेकर जिला प्रशासन सजग दिखाई दे रहा है. जिला प्रशासन कोविड केयर सेंटरोंव अस्पतालों में ऐसे मरीजों के बेहतर इलाज को लेकर व्यवस्था को सुदृढ़ करने में लगा हुआ है. ताकि कोरोना की जंग जीतने में सहूलियत हो और लोग स्वस्थ होकर घर लौटें. कोरोना मरीजों को किसी तरह की दिक्कत न हो इसी को ध्यान में रखकर कैमूर के डीएम नवदीप शुक्ला ने पदाधिकारियों के साथ मोहनिया प्रखंडके कटरा कला गांव के जीएनएम स्कूल व हॉस्टल में बने कोविड केयर सेंटर का जायजा लिया.

इसे भी पढ़ेंःसड़क पर उतरे डीएम-एसपी, कहा- संभल जाइए.. लापरवाही की तो कार्रवाई तय

कई पदाधिकारी मौके पर रहे मौजूद
इस दौरान एसपी राकेश कुमार, मोहनिया की एसडीएम अमृषा बैंस, एएसडीएम संजीत कुमार, डीएसपी रघुनाथ सिंह, सीओ राजीव कुमार और स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी मौके पर मौजूद रहे. इस दौरान डीएम ने कोविड सेंटर में बने सभी वार्डों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद डीएम ने अधिकारयों से कहा कि कोविड केयर सेंटर पर आने वाले मरीजों को बेहतर इलाज के साथ-साथ सुविधाओं में किसी तरह की कमी नहीं हो इस बात का ख्याल रखा जाए. उन्होने स्वास्थ्य विभाग को इसपर विशेष ध्यान देने को कहा. डीएम ने कहा कि जिन चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को इलाज के लिए तैनात किया गया है वे गंभीरता के साथ सेवा भाव से अपने दायित्व का निर्वाह करें

धैर्य और साहस के साथ संघर्ष करना - डीएम
डीएम ने निरीक्षण के दौरान इलाज, आवासन के साथ खान-पान, प्रकाश इत्यादि सभी व्यवस्था के बारे में पदाधिकारियों व प्रभारी सिविल सर्जन से जानकारी ली. उन्होंने कहा कि अभी मरीजों की संख्या बहुत कम है. संख्या बढ़ती है तो मुस्तैदी की जरूरत है. इलाज में किसी तरह का अभाव बाधक नहीं बनना चाहिए. सरकारी तौर पर यहां समुचित व्यवस्था की गई है.उसका मरीजों को लाभ मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि इह संकट के दौर में सबको धैर्य और साहस के साथ संघर्ष करना है, तभी कोरोना को हम हरा सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details