बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: खुद झाड़ू लेकर सड़क पर निकले DM, सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश - Cleanliness drive

कैमूर जिला भभुआ स्थित जय प्रकाश चौक पर डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत खुद झाड़ू लगाया. जिलेवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरुक रहने का संदेश दिया, साथ ही शहर को साफ-सुथरा रखने की अपील भी की है.

स्वच्छता अभियान.

By

Published : Aug 14, 2019, 3:18 PM IST

कैमूर: जिला मुख्यालय भभुआ स्थित जय प्रकाश चौक पर डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी के नेतृत्व में व्यवहार परिवर्तन जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत डीएम ने खुद झाड़ू लगाकर जिलेवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया, साथ ही शहर को साफ-सुथरा रखने के लिए जिले के सभी स्वच्छताकर्मियों को धन्यवाद और बधाई दी. इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को सूखे कचड़े और गीले कचड़े के प्रति न सिर्फ जागरुक करना था, बल्कि उन्हें स्वच्छता के प्रति जागरुक होने का संदेश देना था.

स्वच्छता अभियान.


उड़ान स्वच्छ भारत की
इस कार्यक्रम का आयोजन इसलिए किया गया कि कैमूर जिले का योगदान देश को स्वच्छ बनाने में सबसे अधिक रहे. जिसके लिए नगर परिषद भभुआ डीएम के नेतृत्व में लोगों को स्वच्छ भारत के प्रति जागरुक किया गया है. यही नहीं स्वतंत्रता दिवस पर लोगों को यह भी संदेश दिया गया है कि, 'कूड़े से मुक्त हो देश हमारा स्वतंत्रता दिवस का यही है नारा'.

डीएम ने स्वच्छता कर्मियों को दिया धन्यवाद.


डीएम ने की लोगों से स्वच्छता की अपील
डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने सबसे पहले शहर को साफ और सुंदर दिखने के लिए जिले के सभी स्वच्छता कर्मियों को धन्यवाद और बधाई दी. इसके बाद उन्होंने लोगों से अपील किया कि कचड़ा उठाने वाला भी एक इंसान है इसलिए ज्यादा कचड़ा न फैलाए. जिला प्रशासन ने कचड़े की रीसाइक्लिंग के लिए सूखे और गीले कचड़े को अलग-अलग रखने की व्यवस्था की है,साथ ही लोगों से कहा कि गीले और सूखे कचड़े को अलग रखे. स्वच्छता कर्मियों और जिला प्रशासन की मदद करें. ताकि स्वच्छ भारत के निर्माण में कैमूर अव्वल रहे. डीएम ने लोगों से कहा कि स्वच्छता सामुदायिक भागेदारी से ही सम्भव है. इसलिए लोगों से अपील करता हूं कि लोग अपने आसपास और घर को साफ रखें. यदि लोग अपने परिवेश को साफ रखेंगे तो गंदगी नहीं होगी.

डीएम ने खुद झाडू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश.

ABOUT THE AUTHOR

...view details