बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: सड़क पर उतर डीएम ने संभाला लॉक डाउन का मोर्चा, कहा- अनावश्यक सड़क पर न निकले लोग - alert for corona in kaimur

कोरोना वायरस को लेकर बिहारभर में लॉक डाउन है. वहीं, कैमूर में सुरक्षा और बचाव के खास इंतजाम किये जा रहे हैं. इस बाबत डीएम खुद सड़कों पर उतरे हैं.

कैमूर की खबर
कैमूर की खबर

By

Published : Mar 23, 2020, 10:24 PM IST

कैमूर:कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बिहार को लॉक डाउन कर दिया गया है. वहीं, कैमूर में लॉक डाउन के चलते प्रशासन अलर्ट मोड पर है. जिला मुख्यालय भभुआ में लॉक डाउन का मोर्चा खुद डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने संभाला. उन्होंने दल-बल के साथ सड़क पर निकलकर लोगों से अनावश्यक बहार न निकलने की अपील की.

डीएम ने कहा कि जिला प्रशासन सरकार की सभी गाइडलाइन का पालन कर रहा है. जिला प्रशासन लोगों को हर सम्भव मदद पहुंचाने के लिए तैयार है. लोग बेवजह घर से बाहर न निकलें.

कैमूर से कौशल की रिपोर्ट

यह भी पढ़ें-CM नीतीश ने किये कई बड़े ऐलान- दिया जाएगा मुफ्त में राशन और 1 हजार रुपये सहायता राशि

उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई-डीएम
डीएम डॉ. नवल किशोर ने आगे कहा कि सभी दुकानों को बंद कराया जा रहा है. दवा, किराना दुकान, अस्पताल, दूध, फल और सब्जी की दुकान ही सिर्फ खुली रहेंगी.
बाकी सभी दुकानों को बंद कर दिया गया है. अगर कोई नियम का उल्लंघन करेगा तो उनके पर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें-औरंगाबाद CJM कैंपस में दो कौवों की हुई मौत से मचा हड़कंप, जांच के लिए पटना भेजे गये शव

ABOUT THE AUTHOR

...view details