कैमूर(भभुआ):जिले मेंमनरेगा योजना को लेकर डीएम और डीडीसी के अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई. बैठक में कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए. इसके साथ ही बैठक में डीएम ने कई अहम मुद्दों पर चर्चा की. कार्यक्रम में जिलेभर के मनरेगा के पीओ सहित कर्मी शामिल रहे.
मनरेगा को लेकर ने DM की समीक्षा बैठक, कहा- कार्य में सुधार नहीं हुआ तो होगी कार्रवाई - मनरेगा के कार्यों की समीक्षा
डीएम डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने बताया कि मनरेगा को लेकर डीडीसी के नेतृत्व में बैठक की गई है. डीएम ने मनरेगा में चल रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई.
डीएम ने की बैठक
डीएम डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने बताया कि मनरेगा के कार्यों को लेकर डीडीसी के नेतृत्व में बैठक की गई है. डीएम ने मनरेगा में चल रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि कार्य मे सुधार नहीं हुआ तो ऐसे कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी.
मनरेगा स्किम की समीक्षा
डीएम ने बताया कि बैठक में पीओ, पीआरएस और अकाउंटेंट के जरिये पूरे मनरेगा स्किम की समीक्षा की जा रही है. साथ ही जल जीवन हरियाली का भी जो कार्य हुआ है और जो अधूरा रह गया है, उसकी भी समीक्षा की जा रही है और इससे संबंधित जानकारी ली जा रही है.